CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

आज़ाद चौक दीपका एवं गांधी उद्यान बुधवारी बाजार मे ध्वजारोहण

76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन हर साल की भांति इस साल भी आज़ाद चौक दीपका एवं गांधी उद्यान बुधवारी बाजार में किया गया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के महामंत्री श्री तनवीर अहमद ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप सिंह,जिला सचिव सूरज दस मानिकपुरी,प्रशांति सिंह,एल्डरमेन केदार सिंह,अफजल अली,भगवती यादव,पार्षद नाजिया अली,निलकुसुम खेस,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह,श्रीदेवी नायर,वृंदा चौहान,आशादेवी रजक,ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष संतोष सिंह,युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष रहमान खान,जिला महासचिव भारत मिश्रा,लोकेश राठौर,आई टी सेल जिलाध्यक्ष द्वय तारकेश्वर मिश्रा,फैयाज अंसारी,ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबा राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे। रहे

प्रातः 08:30 बजे आज़ाद चौक दीपका में ध्वजारोहण युवा कांग्रेस के जिला महासचिव भरत मिश्रा, विधानसभा कटघोरा अध्यक्ष रहमान खान एवं श्रीमती आशा देवी रजक के द्वारा किया गया, ध्वजारोहण के उपरांत सभी को मिठाइयां दे कर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया गया । कार्यक्रम । प्रातः 9 बजे बुधवारी बाजार स्थित गांधी उद्यान में वरिष्ठ कांग्रेस जानो ईवीएम गेवरा कंज्यूमर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ध्वजा रोहण समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम राष्टपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं एवम कंज्यूमर सोसाइटी के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पीआर पुष्पांजलि अर्पित किया उसके उपरांत ध्वजारोहण प्रदेश प्रतिनिधि तनवीर अहमद, एल्डरमैन नगर पालिका दीपका केदारनाथ सिंह,श्रीमती प्रशांति सिंह, नवनीत तिवारी (भोला महराज), रीटे सिंह और अनिरुद्ध सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सूरज दस मानिकपुरी जी ने कहा की भारत देश के सैकड़ों महापुरुषों के बलिदान के बाद हमे आजादी मिल पाई है एकता और भाईचारा को बनाए रखना आज की सबसे बड़ी चुनौती है। कार्यक्रम में विशेष रूप से अशोक राठौर,सोनू खान,विजय यादव,नवनीत तिवारी,खगेश बारेठ,अविनाश यादव,नोभीत साहू, पूर्व पार्षद इस्तेखार अली, जुनैद खान, अभिषेक चरण, दिनेश पाटले, शुएब अख्तर, राजा खान , अकबर खान ,जफर खान,गया पासवान, बांके बिहारी ,रूपेश यादव ,श्रीमती मंजू सिंह, पुष्प वेल्मा के अतिरिक्त कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता गण भरी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन तनवीर अहमद और आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रशांति सिंह ने किया । कार्यक्रम के अंत मे सभी को मिष्ठान का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button