केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल रायपुर दौरा टला, प्रदेश प्रभारी माथुर लेंगे चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक
रायपुर. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. वहीं कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक लेने आने वाले थे, लेकिन उनका यह रायपुर दौरा टल गया है.
प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर कल रायपुर आएंगे और चुनाव घोषणा पत्र व आरोप पत्र समिति की बैठक लेंगे. प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी कल आ सकते हैं. वहीं सोमवार को चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया रायपुर आएंगे.बता दें कि चुनाव के मददेनजर केंद्रीय भाजपा नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में रायपुर आए थे और भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में विस्तार से छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिस्थिति के बारे में बातचीत हुई थी. छत्तीसगढ़ में फिर भाजपा की सरकार बनाने रणनीति बनाई गई थी.