CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

गणपति धाम हाथीपखना में हुई महाआरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब

चंद दिनों में इस धाम की सूरत बदल डाली लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति ने

अंबिकापुर। शहर में चौतरफा गणपति बप्पा की जय-जयकार से माहौल बदल गया है। भक्ति गीतों की गूंज हो रही है। भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना व पूजा का दौर मंगलवार को देर शाम तक चलते रहा। शहर का शायद ही कोई ऐसा प्रमुख मार्ग व गली-मोहल्ला शेष हो, जहां भगवान श्री गणेश की स्थापना न की गई हो। इन सबके बीच लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा गणपति धाम हाथी पखना के अस्थायी मंदिर में स्थाई भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना और आराधना, महाआरती का ऐसा संगम देखने को मिला, जो शहरवासियों के लिए यादगार रहेगा। ढोल, नगाड़े की थाप के बीच काफी संख्या में श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए। गणपति बप्पा मोरिया… मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा, बाजे-गाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग महाआरती में शामिल हुए और विघ्नहर्ता, रिद्धि-सिद्धि के दाता, बुद्धि ज्ञान के कारक भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किए। बता दें इस स्थल को दी गई विशेष पहचान के बाद इंटरनेट मीडिया में अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। शहर के युवा, जिसमें जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं, इन्होंने कम समय में इस स्थल को नया स्वरूप दे दिया है। यही नहीं आपसी सहयोग से यहां की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस स्थान का नाम देश के कोने-कोने तक चंद दिनों में पहुंचा है। वास्तव में युवाओं की श्रद्धा ने गणपति धाम का कायापलट कर दिया है। मंगलवार को शहर का शायद ही कोई ऐसा वर्ग हो, जो यहां होने वाली महाआरती में शामिल होने की उत्कंठा लिए न पहुंचा हो। हर कोई आरती, हवन में शामिल होने आतुर था। इसी माह में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति ने बैठक का आयोजन करके कार्यकारिणी का गठन किया और हाथीपखना को भव्य रूप देने का बीड़ा उठाया था। यह गणपति धाम प्रभु श्रीराम के वन गमन पथ का भी हिस्सा रहा है। मंगलवार को गणपति धाम में महाआरती के अवसर पर अखिलेश सोनी, अंबिकेश केशरी, मनीष सिंह, हरपाल सिंह भामरा, सुधीर सिंह, अभिषेक शर्मा, आलोक दुबे, निलेश सिंह, हरमिंदर सिंह टिन्नी, आलोक सिंह, सुधाकर सिंह, शैलेश सिंह, रूपेश दुबे, राजेश अग्रवाल, विजय सोनी, राजेश सिंह, जन्मेजय मिश्रा, विनोद हर्ष, विवेक दुबे, नरेंद्र सिंह टूटेजा, आकाश गुप्ता, संतोष दास, दितेश राय, रोचक गुप्ता, मंजूषा भगत, संध्या रवानी, मधु चौदाहा, शुभांगी बिहाड़े, कल्पना मिश्रा, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, अंजनी दुबे, अनीश सिंह, शरद सिन्हा, नीरज पांडेय, अमोघ कश्यप, धीरज सिंह, गोलू यादव, विवेक सिंह सिकरवार, अजय सिंह, आरके शुक्ला, अंशुल श्रीवास्तव नितिन गुप्ता, दिवस दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय सिंह, सुनीत मिश्रा, संजय त्रिपाठी, मनोज कंसारी, निशांत सिंह गोल्डी, प्रिंस चौबे, मनीष दुबे, मिथुन सिंह, काशी केसरी, अपृत यादव, हिमांशु, सतीश गुप्ता, रिंकू, वीरेंद्र कुमार शर्मा, आयुष अग्रवाल, अंशुमल गर्ग, किशोर सिंह बघेल, दीपक गोस्वामी, आशीष अग्रवाल, रजत पांडेय, अंजनैय शुक्ला, भोलू सिंह सेंगर, निक्कू सिंह, गौरव राठौर, रवजोत सिंह, प्रिया सिंह, विनल गुप्ता, जितेंद्र सोनी, रणविजय सिंह, रौनी मिश्रा, वीर सोनी, दिव्यांशु केशरी, दीपक यादव, अनुराग शुक्ला, अविनाश मंडल, सिद्धार्थ मिश्रा, सर्वेश तिवारी, चंदन शुक्ला, संदीप यादव मैगो, त्रिलोचन राजवाड़े, भवरंजन, हर्ष जयसवाल, रोहित कुशवाहा, फूलचंद, दीपेश गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

प्रभु श्रीराम के वन गमन पथ का हिस्सा है हाथीपखना-सिसोदिया

गणपति स्थापना समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि पुराने समय से यह जगह प्रभु श्री राम के वन गमन पथ का हिस्सा रहा है, इसी जगह पर प्रभु श्री राम ने श्री गणेश का आह्वान किया था, तब से ऑक्सीजन पार्क स्थित हाथी पखना गणपति धाम आस्था का केंद्र है।

आनेवाले दिनों में होगी मंदिर की स्थापना-गोल्डी बिहाड़े

समिति के अध्यक्ष गोल्डी बिहाडे ने कहा कि प्राकृतिक सुंदरता समेटे हुए इस जगह में भगवान गणेश की प्रतिमा और आने वाले दिनों में मंदिर की स्थापना होगी, जिससे सभी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। यहां किए गए आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। महाआरती में शामिल होने बहुत दूर-दूर से लोग पहुंचे हैं। महाआरती के पश्चात भंडारा, प्रसाद वितरण किया गया।

इंटरनेट मीडिया में संदेशों की भरमार

मां महामाया की नगरी में धर्म-कर्म से जुड़े इस नेक कार्य को लेकर इंटरनेट मीडिया में लाइक, गणपति बप्पा मोरया, जय श्री गणेश, श्री गणेशाय नम: जैसा संदेश देने वालों की तो भरमार है। रोहित मलिक ने टिप्पणी की है कि स्थाई गणपति प्रतिमा की स्थापना होना, महाआरती के परंपरा की शुरूआत और इसमें युवाओं का शामिल होना भावी पीढ़ी के लिए एक अविस्मरणीय गाथा रहेगी। दिनेश शुक्ला ने शुभ कार्य के लिए सभी को साधुवाद दिया है। अभिषेक श्रीवास्तव ने इस गणपति धाम को हमारे शहर का ताज बताया है। दिनेश सिन्हा ने गणपति धाम स्थापना में जुटे युवाओं को इंगित करते हुए आपके सोच का परिणाम, अद्भुत टिप्पणी की है। दिनेश गर्ग ने इसे आकर्षक, सुंदर और प्रभावशाली, राजकिशोर चौधरी ने सार्थक प्रयास के लिए सभी को साधुवाद दिया है। मो. सलीम खान ने बचपन का सोचा हुआ सपना आज साकार हुआ है दोस्त टिप्पणी की है। कइयों ने नि:शब्द हाथ जोड़कर इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button