CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
चुनाव आयुक्त आज रायपुर में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की लेंगे बैठक
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग की पूरी टीम इस वक्त छत्तीसगढ़ में मौजूद है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के नेतृत्व वाली यह टीम कल यानी 24 अगस्त को पूरे दिन बैठकों में व्यस्त रही। सीईसी राजीव कुमार आज 25 अगस्त को राज्य के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ 5 संभाग आयुक्त और 7 रेंज के पुलिस आईजी के साथ पुलिस मुख्यालय के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। सीईसी की बैठक को लेकर अफसरों की धड़कने तेज हैं।
इसके अलावा उन्हें और कितने ईवीएम-वीवीपैट की जरूरत है, यह भी जानकारी ली जाएगी। चुनाव में कितना केंद्रीय फोर्स लगाना पड़ेगा, इस पर मंथन होगाl