CHHATTISGARH PARIKRAMA
दीपका खदान हादसा – घायल ग्रामीण की मौत
कोयला खदान के एक हिस्से में मिट्टी दसकने से कई ग्रामीण उसकी चपेट में आ गए
कोरबा/ दीपका कोयला खदान के एक हिस्से में मिट्टी दसकने से कई ग्रामीण उसकी चपेट में आ गए । रेस्क्यू टीम ने एक ग्रामीण लक्ष्मण मरकाम को बाहर निकाल कर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में भर्ती कराया था। लक्ष्मण की हालत बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल कोरबा रिफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।गौरतलब है कि गुरुवार की शाम दीपिका खदान के एक हिस्से से कोयला निकाल रहे कई ग्रामीण मिट्टी के मलवे में दब गए ।बताया जाता है कि तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है शेष लोगों को बचाने का रेस्क्यू टीम प्रयास कर रही है। इसी दुघटना में शामिल लक्ष्मण मरकाम को मिट्टी से निकलकर अस्पताल भेजा गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई