पुलिस ने गांजा और पिस्टल के साथ 1 अंतर्राज्यीय महिला आरोपी सहित कुल 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
रायपुर. राजधानी पुलिस ने जागरुकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’’ के दौरान नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा और पिस्टल के साथ 1 अंतर्राज्यीय महिला आरोपी सहित कुल 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए फिल्मी जुगाड़ लगाया था, जिस पर पुलिस की टीम ने पानी फेर दिया. बता दें कि, थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत पारागांव मोड़ के पास गांजा तस्करी करते 1 महिला समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने ओड़िशा से रायपुर गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. वहीं तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन और पिस्टल को भी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, शातिर तस्कर डस्टर वाहन के इंजन में शातिराना अंदाज में गांजाडस्टर वाहन के इंजन में शातिराना अंदाज में गांजा छिपाकर ला रहे थे, जिनका प्लान पुलिस ने फेल करते हुए धरदबोचा. आरोपियों को कब्जे से जब्त गांजे और वाहन की कीमत 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मामले में पुलिस ने अमित कुमार साहू, राजेश साहू निवासी रायपुर और कल्पना बाग निवासी लक्ष्मी नगर टाइगर कालेज के पास राजा खरियार थाना राजा खरियार ओडिशा को गिरफ्तार किया है.