CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTKORBANATIONALSPORTS

प्रकृति की पूजा व अच्छी फसल की कामना के साथ मनाया जाएगा हरेली त्यौहार, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सीजन 2 का भी होगा आग़ाज

विधायक श्री डॉ विनय जायसवाल संचालक सीजीएमएससी विधायक मनेंद्रगढ़ के मुख्य आतिथ्य में ग्राम बुंदेली में होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम

कोरबा 16 जुलाई 2023 / 17 जुलाई को पूरे प्रदेश में राज्य के प्रथम त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाया जाएगा। हरेली त्यौहार को प्रकृति के प्रति आस्था का भाव रखते हुए तथा अच्छी फसल होने की कामना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हरेली त्योहार के दिन से ही इस बार प्रदेश में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के सीजन 2 का आयोजन शुरू किया जा रहा है। कल सोमवार से शुरू होने वाले पारम्परिक खेलों की प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष लोगों में दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। हरेली त्यौहार के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल व संचालक सीजीएमएससी छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में कटघोरा ब्लॉक के ग्राम बुंदेली गौठान ग्राम पंचायत कसईपालीमें प्रातः 11.30 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर श्री पुरुषोत्तम कँवर, विधायक कटघोरा एवं उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, श्री मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली-तानाखार एवं उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण, श्री ननकीराम कँवर विधायक रामपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कँवर, श्रीमती लता कँवर, अध्यक्ष कटघोरा जनपद पंचायत, श्रीमती गीता बाई सरपंच ग्राम कसईपाली प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू किए गए छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक में इस वर्ष 14 खेलों की जगह 16 खेलो का आयोजन होना है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली-डंडा, पिठ्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबीकूद तथा रस्सीकूद एवं कुश्ती को शामिल किया गया है। ये सभी खेल दलीय एवं एकल श्रेणी में आयु वर्ग 18 से कम, 18-40 और 40 से उपर महिला तथा पुरुष दोनो समूह के लिए होगा। राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होकर राज्य स्तर तक 6 चरणों मे आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का समापन 27 सितम्बर को होगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा और जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button