बालको टाउनशिप हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन
कोरबा, बालको टाउनशिप हायर सेकेण्डरी स्कूल में दिनांक 28/7/2023 को विद्यालय परिसर में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l विद्यालय सदैव युवा प्रतिभाओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान करता रहा है l वर्त्तमान शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 के लिए विद्यालय में छात्रों की प्रतिबद्धता , आत्मविस्वास एवं क्षमता का आंकलन कर योग्य विद्यार्थियों को छात्रसंघ के कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी देने हेतु नामित किया गया साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारियों का चयन कर शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया l
मुख्य अतिथि चंद्रमणि यादव , अध्यक्ष , विद्यालय प्रबंध समिति , रविन्द्र यादव , सचिव ,विद्यालय प्रबंध समिति,महेंद्र चंद्रा .कोषाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, राम गोविंद बरेठ सीमा डहरिया सदस्यगण , नीलम सिंह प्राचार्य , शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ l सभी उपस्थित जनों का स्वागत प्रारम्भिक उदबोधन में किया गया l