बाल संप्रेक्षण गृह से नगर सैनिक को चकमा देकर फरार हुए 4 अपचारी बालक 1 गिरफ्तार
कोरबा/ रिसदी क्षेत्र में एक निजी भवन में संचालित बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक सुरक्षा में लगे नगर सैनिक को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने 1 अपचारी बालक को पुनः गिरफ्तार कर लिया है। वही एक अन्य अपचारी बालक अपने घर में ही अपने आप को कैद कर लिया हालांकि परिजनों को इसकी जानकारी है परिजनों ने 11:00 बजे तक संप्रेक्षण गृह में सौंपने का आश्वासन दिया है शेष 2अपचारी बालको की पता-साजी की जा रही है, इनमें दो जांजगीर-चांपा जिले के बताये जा रहे हैं। कोरबा जिला के रिसदी क्षेत्र में एक निजी भवन में संचालित बाल संप्रेक्षण गृह में अलग-अलग अपराधिक मामलों के करीब 45 अपचारी बालक निरुद्ध हैं। यहां कोरबा के अलावा जांजगीर-चांपा जिले के अपराधिक मामलों के अपचारी बालक भी रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए यह नगर सैनिकों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा हैं की सुरक्षाकर्मी दरवाजा खोल कर बैठा था। इस दौरान योजना बनाकर चोरी के मामले के चार निरुद्ध अपचारी बालक फरार हो गए। नगर सैनिक की नजरों के सामने ही सभी अपचारी बालक भाग गए सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की पर कामयाब नहीं रहा। इसकी सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना सिविल लाइन रामपुर थाना में दर्ज कराई गई।
लापता बच्चों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पता-साजी शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि सभी बच्चे रिसदी से बालको जाने वाले रास्ते पर भागे हैं। इस आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की और बालको में एक अपचारी बालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए बालक को जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने यहां दाखिल कराया था ।