CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के उपस्थिति व विकास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

24 सितंबर रविवार को दर्री ब्लॉक के विभिन्न पार्टियों के 100 से ज्यादा साथियों ने राजस्व मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के उपस्थिति में व विकास सिंह (सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किए.

इन युवा साथियों को कांग्रेस प्रवेश कराने में रमेशदास महंत, विवेक श्रीवास (महासचिव युवा कांग्रेस) व कमलेश गर्ग का विशेष सहयोग रहा.

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर दर्री क्षेत्र के भयसिंह कंवर (अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा) व प्रमोद कंवर (जिला महासचिव जनता कांग्रेस जोगी) ने अपने 60 साथियों ससीकांत, कृष्णा,बृजपाल, सूर्या आदिल, सीरीज,संदीप, शिवम, सुरेश पाल, विमलेश, अमित, विजय आदिल, विजय यादव,राजू, गजपाल, शेखर, महेंद्र, दुबराज,शत्रुघ्न, शुभम, अरविंद,अनुज, हेमंत, यशवंत, सूर्या,संजू, लव यादव,राहुल, श्रीकांत, चित्रपाल, रामचंद्र, करण,तेजपाल, बृजपाल, भूपेंद्र, मोहन दास, विशाल, रितेश,अनिकेत, सौरभ, अरुण, सुसील, नितेश कवर, कांता प्रसाद, निलेश कुमार महंत,अनिल दास, प्रवीण कवर, राजेश दास,विकास दास, आशीष दास, प्रशांत दास, सुकृत दास ने कांग्रेस प्रवेश किया.

वार्ड क्रमांक 45 से दीप साहू व संत कुमार (भाजपा) अपने साथियों मनीष भारिया, मो. इफान, चंद्रप्रकाश, आदित्य साहू, शिवशंकर, आशुतोष यादव के साथ कांग्रेस प्रवेश किया.

सुमेंधा से विनोद सोनवानी ने अपने 10 साथियों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया.

वार्ड क्रमांक 45 राजीव नगर से लवराज अपने नवयुवक साथियों आशीष सोना, उज्वल सिंह, अभिषेक चौधरी, वीरेन्द्र साहू, निक्की शर्मा, अनिकेत पूर्वी,अशोक सिंह के साथ कांग्रेस प्रवेश किए.

सभी साथियों का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जूनियर क्लब एचटीपीसी दर्री में गमछा पहना कर कांग्रेस प्रवेश कराए.

जिसमें मुख्य रूप से बृजभूषण प्रसाद, राकेश पंकज (जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस), सुनील निर्मलकर, अमित सिंह,अमित बड़ा, भुनेश्वर दुबे,राहुल वर्मा, राजू बर्मन, मिनकेटन गबेल, घनश्याम चौहान, लोकेस राठौर, दुर्गेश महंत, बृजपाल काँवर, नीलेस महंत, व युवा साथी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button