CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
मनसुख मंडाविया ने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले से मुलाकात, निष्पक्ष चुनाव की मांग की
रायपुर। भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है. यह शिकायत केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले से मुलाकात के दौरान की.
भाजपा चुनाव सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया, सांसद सुनीव सोनी, चंद्रशेखर साहू और अन्य भाजपा नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग के कई जिलों में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. हमने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की है. इस संबंध में राष्ट्रीय चुनाव आयोग में भी शिकायत लेकर जाएंगे.