CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

माध्यमिक विद्यालय छुईहापारा में स्वच्छता पखवाड़ा पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

हरदीबाजार – शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय छुईहापारा, संकुल कटसीरा,विकास खंड कटघोरा में एक से पंद्रह सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा पर विद्यालय के प्रधानपाठक ब्रम्हानंद राठौर के निर्देशन पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रथम दिवस में विद्यालय परिवार द्वारा स्वच्छता शपथ दिवस पर सभी के द्वारा स्वच्छता बनाये रखने के लिए शपथ लिया गया।द्वितीय दिवस में विद्यालय परिवार एवं पालकों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई ।शिक्षक दिवस पर बच्चों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान करना एवं विद्यालय में हरियाली लाने ग्रीन इको क्लब पर जोर दिया गया।छठवें एवं सातवें दिवस पर स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रधान पाठक श्री ब्रम्हानंद राठौर द्वारा हाथ धुलाई के छः स्टेप को बच्चों को सिखाया गया।अंतरराष्ट्रीय पुस्तक वाचन दिवस पर हम पुस्तक क्यों पढ़े पर प्रधानपाठक ब्रम्हानंद राठौर द्वारा चर्चा किया गया एवं व्यक्तिगत स्वच्छता रखने इस बात को अमल में लाने को कहा गया ।ग्यारहवें एवं बारहवें दिवस पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती गायत्री राजवाड़े मैडम एवं शिक्षक महेंद्र सिंह तंवर और रमाकांत मार्बल सर द्वारा सामुदायिक भागीदारी के उपस्थिति में मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी दीक्षा, द्वितीय स्थान में रिद्धि एवं मुस्कान, तृतीय स्थान में कुमारी शालिनी ने अपना स्थान बनाया इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में कुमारी कृतिका कक्षा सातवीं, द्वितीय स्थान में कुमारी किरण कुर्रे, तृतीय स्थान में कुमारी आशा आठवीं ने जगह बनायी सांत्वना पुरस्कार मुस्कान एवं साक्षी को दिया गया इसी तरह से चित्रकला में लड़कों ने बाजी मारी।14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर हिन्दी के महत्व को प्रतिपादित किया गया औरअंतिम दिवस में स्वच्छता ही सेवा पर श्री राठौर द्वारा सारगर्भित वक्तव्य दिया गयाऔर कहा गया कि स्वच्छता हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है स्वच्छता में ही सुंदरता का रूप निखरता है।इस प्रकार सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में पालक गण, एस एम सी केअध्यक्ष एवं सदस्य ,मध्यान्ह भोजन समूह के अध्यक्ष एवं सदस्य सभी की उपस्थिति सराहनीय रही।सभी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन महेंद्र सिंह तंवर शिक्षक के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button