मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाईल केयर यूनिट का अम्बिकापुर में शुभारंभ, महिलाओं एवं बच्चियों को मिलेगी ईलाज की सुविधा
अम्बिकापुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सके, आमजनों के समीप स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सके, इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जहां प्रदेश भर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ घर के पास ही मिले इसके लिए कई जतन किये जा रहे हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाई जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार क्लिनिक चलाया जा रहा है। वही अब अम्बिकापुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव व महापौर डॉ. अजय तिर्की के द्वारा आज रिबन काट हरी झंडी दिखाकर दाई-दीदी मोबाइल मेडिकल क्लिनिक की शुरुवात की गई है। इस दाई दीदी क्लिनिक मोबाइल यूनिट को खासकर महिलाओं व बच्चियों के लिए शुरू किया गया है। जहां महिलाएं और बच्चियां बिना झिझक और सुरक्षित वातावरण में अपनी स्वास्थ्यगत समस्याओं का निराकरण करा पाएंगे। इस दाई दीदी क्लीनिक में 41 प्रकार की जांच की सुविधा के साथ-साथ 140 से अधिक प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। यह मोबाइल क्लिनिक रोजाना शहर के अलग-अलग स्थानों पर जा कर महिलाओं व बच्चियों की जांच सह उपचार करेगी। इस क्लिनिक में 1 ओपीडी के साथ मरीज के परीक्षण की व्यवस्था रखी गई है। जिसमे एक डॉक्टर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था दी गई है, यह क्लिनिक सप्ताह के प्रति दिन नियमित समय के लिए शहर के अलग अलग स्थानों पर अपनी सेवा देगी।