CHHATTISGARH PARIKRAMA
मैनपाट में शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड, मैनपाट पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 2 करोड़ रूपए की घोषणा : पर्यटन मंत्री श्री अग्रवाल
रायपुर, 25 फरवरी 2024/पर्यटन बृजमोहन अग्रवाल ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन अवसर पर मैनपाट के पर्यटन स्थलों में विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही उन्होंने यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की बात कही।