“मोर छंइहा भुंईया पार्ट थ्री” भारी भीड़ कटघोरा मुरली मेट्रो में

कोरबा (कटघोरा): छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोर छंइहा भुंईया पार्ट थ्री” सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर छत्तीसगढ़ी फिल्म मानी जा रही है. इसलिए फिल्म के कलाकार मन कुरैशी, दीपक साहू, दीक्षा जायसवाल और एल्सा घोष लगातार प्रदेश भर में इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर बनी है फिल्म : फिल्म के निर्माता और निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि, “इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के पीछे मेरा मकसद यह था कि मैंने 24 साल पहले “मोर छंइहा भुंईया” बनाई थी. तब यह छत्तीसगढ़ की पहली रंगीन फिल्म थी. अनुज शर्मा इसके अभिनेता थे. यह फिल्म छत्तीसगढ़ के लोगों के दिलों में बसी हुई है.” इस फिल्म का क्रेडिट मैं किसी से भी शेयर नहीं करना चाहता था.”
“वर्तमान दौर सीक्वल का है. लोग मुझे काफी समय से कह रहे थे कि आप इसका सीक्वल बनाएं, लेकिन मैं नहीं बनना चाह रहा था. फिर मुझे लगा कि चलो बना लेनी चाहिए.पहली फिल्म ‘मोर छंइहा भुंईया’ शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष थी.
“एक इमोशन है मोर छाइयां भुइयां” :फिल्म के अभिनेता मन कुरैशी इसके पहले भी कई छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. कुरैशी “बीए पास”, “हस झन पगली फंस जबे” जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ का सुपर स्टार भी माना जाता है. मन कुरैशी ने कहा, “बहुत सारे कलाकार हैं, सब अच्छा काम कर रहे हैं. इसके दूसरे पार्ट में जो अभिनेत्री हैं, वे तब पैदा भी नहीं हुई थी. इस फिल्म को 24 साल हो चुके हैं.”
“मोर छंइहा भुंईया छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है. एक ब्रांड है, जिससे लोग कनेक्ट करते हैं. पार्ट 2 काफी अच्छी बनी है. फिल्म का परिदृश्य पूरी तरह से बदल दिया गया है. उम्मीद है कि यह पुराने वाले से भी ज्यादा बड़ी सुपरहिट साबित होगी.” – मन कुरैशी, अभिनेतायह फिल्म एक किसान परिवार की तीन पीढ़ियों की परेशानियों और परेशानियों के बारे में है। एक आदमी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने गरीब बूढ़े माता-पिता का घर अकेला छोड़कर काम के लिए मुंबई चला जाता है । हालाँकि, बड़े शहर में कठिन समय का सामना करने के बाद वह निराश होकर गाँव लौटने को मजबूर हो जाता है, जहाँ वे कई उम्मीदों और सपनों के साथ गए थे।भारी भीड़ कटघोरा मुरली मेट्रो में भी पहुच रही है, इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में खासी उत्सुकता हैl
मुरली मेट्रो के संचालक ने बातचीत में बताया के अभी यह फ़िल्म 4 से 5 वीक तक चलने कि उम्मीद है और इस दौरान, जल्द ही फ़िल्म के सभी कलाकार भी कटघोराा दर्शकों एवं प्रशंसको के बीच पहुंचेंगे l