रामलला के स्वागत में उमड़ा कृष्णा नगर सहित एसईसीएल क्षेत्र, दिव्य झांकियों, रोमांचक नृत्य और शोभायात्रा के साथ हुई आतिशबाजी,देखें वीडियो
कोरबा। सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री शिव हनुमान चित्रगुप्त मंदिर में भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन राम और हनुमान के भक्तों ने किया। रामलला के स्वागत में कृष्णा नगर सहित एसईसीएल क्षेत्र में घरों और दुकानों के साथ-साथ चौक चौराहों को सजाया गया। देवालयों में साज सज्जा के साथ ही सुबह से रात तक पूजा-अर्चना होती रही। आयोजन के दौरान पूरा कृष्णा नगर सहित श्री शिव हनुमान चित्रगुप्त मंदिर क्षेत्र राम की भक्ति और भगवामय सराबोर रहा। जय श्री राम के जयकारे और रामधुन से कृष्णा नगर सहित श्री शिव हनुमान चित्रगुप्त मंदिर क्षेत्र गूंजता रहा।आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी नागरिक व राम-हनुमान भक्तों सहित क्षेत्रवासियों का सहयोग/योगदान रहा। दोपहर बाद दिव्य झांकी, शोभा यात्रा निकाली गई।
विशेष आकर्षण में भव्य झांकियां, ,बाहुबली हनुमान,करमा दल एवं नृत्य,डीजे साउंड सिस्टम, भगवान राम की भव्य झांकी विशाल रथ, प्रसाद वितरण, भव्य आतिशबाजी से वार्ड क्रमांक 23 व 27 का संपूर्ण वातावरण राममय रहा। डीजे धुमाल की धुन पर युवा,युवतियां,महिलाएं,बच्चे झूमते नाचते रहे। इनका उत्साह देखते ही बना।
आयोजन के दौरान पूरा एसईसीएल क्षेत्र राम की भक्ति और भगवामय सराबोर रहा। जय श्री राम के जयकारे और रामधुन से कृष्णा नगर सहित एसईसीएल क्षेत्र गूंजता रहा l