CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास में चल रहा श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा ब्यास श्याम सुंदर पारासर जी ने वामन अवतार श्री कृष्ण जन्म के रसपान कराया

हरदीबाजार:-श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के निवास स्थल में चल रहा भागवत कथा के चौथे दिन श्रीमद्भागवत कथा विश्वविख्यात विद्वत्प्रवर डां. श्याम सुन्दर पाराशर जी महाराज के मुखारबिन्द से श्रोताओं को भक्त प्रहलाद व समुद्र मंथन, श्री विष्णु जी के वामन अवतार राजा बलि का तीन पग भूमि दान से जुड़े कथा एवं श्री राम जन्म कथा व भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मोत्सव नंद महोत्सव का रसपान बड़ी सरल भाव से श्रोताओं को गंगा रूपी स्नान कराते हुए कल्पतरू वृक्ष के नीचे बैठे हो समान भगवान श्री विष्णु जी के अलग-अलग अवतारों से जुड़े लीलाओ का रसपान कराते हुए गंगा रूपी स्नान कराया गया इस दौरान शिवरीनारायण मठाधीश रामसुंदर दास जी महाराज कथा रसपान कर कथा ब्यास जी का पूजा कर आर्शीवाद प्राप्त किया कथा रसपान में पूर्व विधायक बोधराम कंवर,दयाराम कंवर,धनंजय कंवर,झलक, मदनमोहन सिंह,रामशरण कंवर,विजय भूषण कंवर,शिवकंवर,प्रमीला कंवर,मीराकंवर, उषा तिवारी,रमेश अहिर, चंद्रहास राठौर,डॉ ए एन कंवर, इंद्रपाल सिंह कंवर,भैयाराम यादव, पाली जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी,श्यामलाल मराबी,श्यामू जायसवाल, किरोड़ीमल शर्मा,कदम यादव,आत्मा कंवर, रामकुमार कंवर,सतीश शर्मा ,बुंदराम कंवर,चुलेश्वर राठौर,नीलम नारायण जायसवाल,खैबर राठौर, जयसिंह राठौर,रामप्रताप राठौर,गया प्रसाद राठौर, रजनीश तिवारी, प्रशांति सिंह, संतोषी पाटले,पंकज ध्रुवा, सत्या कंवर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं सहित भक्तजन उपस्थित रहे, प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक होगा कथा रसपान कराया जा रहा है ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button