CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

विश्व आदिवासी दिवस मनाने की व्यापक तैयारी, खाद्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

जिला स्तर पर कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा व बस्तर में होंगे शामिल

*विश्व आदिवासी दिवस मनाने की व्यापक तैयारी, खाद्य मंत्री ने लिया तैय

अंबिकापुर। राज्य सरकार द्वारा 09 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस को छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है, इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों म कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नामांकित किए गए हैं। मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रीगण, संसदीय सचिवों, विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम सीतापुर विकासखंड में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। तैयारियों का जायजा लेने खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर किए जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा मुख्य मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टॉल, समाज प्रमुखों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हैलीपैड सहित अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वनाधिकार पत्र का वितरण, शासकीय योजनांंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्री एवं दस्तावेजों का वितरण एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सुंदर, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सरगुजा संभाग आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमार, एसपी सुनील शर्मा, डीएफओ पंकज कमल, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत नूतन कुमार कंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button