CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

श्री सर्वेश्वरी समूह ने स्थापना दिवस व अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्म षष्ठी पर्व पर निकाली प्रभात फेरी

आश्रम प्रांगण में विविध आयोजन हुए, स्वच्छता दीदियों व गणमान्यजनों का सम्मान

अंबिकापुर। श्री सर्वेश्वरी समूह का 63वां स्थापना दिवस समारोह शाखा प्रांगण चोपड़पारा अंबिकापुर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ गुरूवार को संपन्न हुआ। साथ ही अघोराचार्य महाराज बाबा कीनाराम का जन्म षष्ठी पर्व भी मनाया गया। स्थापना समारोह अंतर्गत प्रात: छह बजे आश्रम प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई, जो रिंग रोड से लरंग साय चौक, स्कूल रोड, महामाया चौक, अग्रसेन चौक, ब्रह्म रोड, देवीगंज रोड होते हुए वापस शाखा प्रांगण में पहुंची। यहां ध्वजात्तोलन, सफल योनि पाठ एवं सूक्ष्म प्रसाद का वितरण किया गया। इसी क्रम में शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रांगण में स्थित नाग मंदिर में बाबा कीनाराम के विग्रह की पूजा करके प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर 12 बजे से आश्रम प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। अघोरेश्वर बाबा कीनाराम ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना जनकल्याण, राष्ट्रहित एवं मानव कल्याण के लिए किया है। इसके अंतर्गत संस्था के द्वारा 19 सूत्रीय कार्यक्रम बनाए गए हैं, जिसका क्रियान्वयन प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी एवं देश के विभिन्न प्रांतों में शाखा के माध्यम से किया जाता है। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा प्रांगण में विचार गोष्ठी एवं स मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान शहर में स्वच्छता का संदेश देते घर-घर में कचरा एकत्र करने के लिए निकलने वाली दीदियों व गणमान्य जनों का स मान किया गया। गोष्ठी में सर्वेश्वरी समूह के बारे में लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान समूह के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में सर्वेश्वरी समूह से जुड़े श्रद्धालुओं के अलावा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, अरविंद सिंह गप्पू सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button