CHHATTISGARH PARIKRAMA

संकुल स्तरीय मेघा पालक शिक्षक बैठक आयोजित, शामिल हुए अभिभावक

कोरबा ll शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा विकासखंड पाली, संकुल स्तरीय मेघा पालक शिक्षक बैठक शासन के निदेशानुसार रखा गया इस बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर तथा बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना गायन के साथ बैठक की शुरुआत की गई, उसके पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ, तिलक, बैच लगाकर स्वागत किये गये , कार्यक्रम मे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन राठौर, उपाध्यक्ष शिव राठौर, लक्ष्मी सागर, अभिषेक तिवारी , जाटवर सर छुइहापारा, पालकगण की उप स्थिति, में किया गयाl

तत्पश्चात प्रधान पाठक एमआर कोसरिया द्वारा अपने वक्तव्य में NEP नैतिक शिक्षा , बच्चा कैसे बोलेगा, बेझिझक शिक्षा ,बच्चों की दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा ,मेरा कोना पालकों की समक्ष इसकी बारीकी सी जानकारी दी गई, पालकों को शिक्षा के प्रति जागरूकता कराएं ,साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों ने बच्चे बोलेगा बेझिझक डेमो करके बताएं, बालवाड़ी पर चर्चा की गई, व्यवसाय शिक्षा , पालक शिक्षा के दायित्व पर प्रकाश डाला जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के लिए जागरूक किये, कैसे बनवाएं इस पर चर्चा किया गया विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा, पर्यावरण को संरक्षित करने पर जोर दिया गया, संकुल प्राचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा के द्वारा अभिभावकों को चर्चा परिचर्चा करके नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षक, पालक और छात्र के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए , अच्छी शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया ,पालक शिक्षा मेघा बैठक का आभार प्रकट किया गया, साथ ही एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया, इस बैठक का मंच संचालन,सुरेंद्र कुमार राठौर के द्वारा किए ‌गए। संकुल कोरबी धतूरा के अंतर्गत माध्यमिक शाला कोरबी धतूरा के प्रधान पाठक आर आर’श्रीवास, माध्यमिँँक शाला छूइहापारा , के प्रधा़न पाठक एम आर कोसरिया ,प्राथमिक शाला झाला पारा, के प्रधान पाठक श्रीमती कौशिक, प्राथमिक शाला छूइहापारा, प्राथमिक शाला कोरबी बस्ती की प्रधान पाठक श्रीमती राठौर, प्राथमिक शाला पथर्री के प्रधान पाठक,

प्राथमिक शाला ढोलपुर के प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षकाएं ,आर आर श्रीवास व्याख्याता, के मिंज ,श्रीमती रश्मि तिवारी, राधिका सोनी, दीप्ति सोनी, डी के पात्रे ,शिवचंद पंकज, विजय कुमार जांगड़े ,अशोक जायसवाल, रविकांत मंढरिया, नरेंद्र कुमार , अविनाश पैकरा रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी राजू प्रसाद सारथी ,शिक्षक स्टॉप, पालकों, बच्चों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संकुल स्तरीय पालक, शिक्षक मेघा बैठक हर्षोल्लास के साथ ,संपन्न कराने में पालक गण एवं छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय‌ रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button