CHHATTISGARH PARIKRAMA
संगीत की देवी माता सरस्वती जी के पावन पूजन दिवस के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार संपन्न करवाया गया
कोरबा,15/02/24 , lज्ञान विज्ञान, ललित कला एवं संगीत की देवी माता सरस्वती जी के पावन पूजन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ की कोरबा जिला इकाई की बहनों द्वारा जे पी कॉलोनी स्थित स्थानीय शिव मंदिर परिसर में अयोजित पं . पंकज भूषण मिश्र महाराज जी के देवी भागवत कथा के मंडप में छोटे छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न करवाया गया । इस अत्यंत पावन एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समाज की संरक्षिका श्रीमती ऊषा पांडेय, अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी तिवारी , सहसचिव श्रीमती चंद्रबाला शुक्ला साहित सभी विप्र भगीनिया उपस्थित रहीं ।