संभागीय स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के त्रिवेणी भवन मे हुआ
कोरबा ll युवा सांसद संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 फरवरी 2024 बिलासपुर के त्रिवेणी भवन व्यापार विहार मैं किया गया, जिसमें बिलासपुर संभाग के 8 जिलों ने शिरकत की। इसमें छात्र छात्राओं ने नाटकीय मंचन के द्वारा संसद की कार्यवाही से अवगत कराया।
इस प्रतियोगिता में जांजगीर चांपा जिला प्रथम ,गौरेला पेंड्रा जिला द्वितीय, मुंगेली जिला तृतीय रहा, वहीं कोरबा जिला को चतुर्थ स्थान से ही संतोष करना पड़ा ,कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा विकासखंड पाली जिला कोरबा ने किया ,बच्चों ने युवा सदन के माध्यम में हसदेव अरण्य बचाव का स्पष्ट संदेश दिया, जिसका निर्णायक मंडल ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ये बच्चे कल के नेता हैं ,इनमें नेतृत्व करने की अपार संभावनाएं हैं, जिस निर्डरता से कोरबा जिले के छात्रों ने अपनी बातें रखी वह काबिले तारीफ है , संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रभारी श्री संजय कुमार साहू व्याख्याता, श्रीमती कुंती मिंज व्याख्याता, श्रीमती रश्मि तिवारी व्याख्याता कोरबी धतूरा ,संस्था के प्राचार्य श्री वीरभद्र सिंह पैकरा ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सदैव आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।