सरस्वती योजना के तहत साइकिल वितरण
कोरबा ll शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा विकासखंड पाली के तहत शासन के निर्देशानुसार दिनांक 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया , साइकिल वितरण कार्यक्रम के पूर्व, सरस्वती मां के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गयाl
शाला प्रबंधन व विकास समिति के अध्यक्ष सरजू निषाद, उपाध्यक्ष शिव राठौर सदस्य,लक्ष्मी सागर, अभिषेक तिवारी ,तेरस ओगरे, मालती देवी, गोपाल कौशिक , संस्था के प्रमुख प्राचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा एवं व्याख्याता गण सुरेंद्र कुमार राठौर, एम के लही मोर ,डीके लहरे, संजय सिंह राठौर, आर आर श्रीवास, डीके पात्रे, श्रीमती के मिन्ज,श्रीमती रश्मि तिवारी, राजू प्रसाद सारथी, शिवचंद पंकज, विजय जांगड़े, राधिका सोनी, रविकांत मंढरिया, अशोक जायसवाल,दीप्ति सोनी धनेंद्र टोडर, स्टाफ गण विद्यालय के शाला नायक यामिनी लहरे के बीच साइकिल वितरण किया गया। अध्यक्ष सरजू निषाद ने कहा कि साइकिल पाने से निश्चित ही स्कूल आने में सुविधा होगी ,साइकिल मिलने पर कक्षा नवी के छात्राओं में खुशी से चेहरे खिल उठे, साइकिल पाने पर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई, इस दौरान छात्राओं को प्रतिदिन साइकिल से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही खूब पढ़ लिख कर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम रोशन करने के लिए कहा गया ,छात्राओं को कई किलोमीटर दूर से स्कूल आना जाना होता है, ऐसे में साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने में आसानी होगी, इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं के पालक उपस्थित रहे।