सलेक्शन कमेटी मे तैराक से ज्यादा रिश्तेदारी हवि
39 th सब जूनियर और 49th जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2023
39 th सब जूनियर और 49th जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर मे 16 अगस्त से 20 अगस्त तक हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की स्विमिंग टीम के तैराक भी अपना जौहर दिखाने आए है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने से पहले सभी को अपने राज्य ने अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है लेकिन छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां सलेक्शन कमेटी ने अगर आपका कोई रिश्तेदार है तो आपका कोई खिलाड़ी अगर हार भी जाता है तो वो अपनी पहुंच से राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग ले सकता है ऐसा ही एक वाक्या भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्विमिंग प्रतियोगिता मे देखने को मिला जिसमे 1500 मीटर फ्री स्टाइल मे राज्य मे सेकंड पोजिशन वाले तैराक को भी भाग उसके टैलेंट पर नही उसकी पहुंच पर उसको छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसियेशन की तरफ से चयन किया गया, आपको बताते चले की राज्य के टीम चयन के समय जो तैराक फर्स्ट स्थान प्राप्त करते है उनका चयन राज्य की टीम में किया जाता है लेकिन जो सेकेंड स्थान पर रहते है उनका चयन नही किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा न करके छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसियेशन की द्वारा आपकी पहुंच के आधार पर किया जाता है 1500 मीटर फ्री स्टाइल मे ग्रुप वन में ऐसा ही एक कारनामा देखने को मिला है। जिसमे हारे हुए तैराक का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। पार्थ श्रीवास्तव ने अपने ग्रुप वन मे 1500 मीटर फ्री स्टाइल मे 17:15:12 सेकेंड का समय निकाल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही पर दूसरे स्थान पर रहने वाले अयान अली जो की 18:05:24 का समय निकाला था फिर भी उसका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाना इस खेल में भाई भतीजा वाद को दर्शाता है की अगर आपका कोई रिश्तेदार चयन समिति मे है तो उसकी पहुंच के आधार पर उसका चयन किया जा सकता है।
श्री एस आर जाखड़ सचिव छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसियेशन से बात करने पर उन्होंने बताया की अगर चयन किया गया है तो मैने कोई क्राइम तो नही कर दिया है।
उनको ये बताना लाजमी होगा की इस प्रकार की चयन प्रणाली से सही खिलाड़ी का हौसला खत्म होगा और उन खिलाड़ी का हौसला बड़ेगा जो ये सोचते है की मेरे रिश्तेदार तो चयन समिति मे है मेरा चयन मेरे प्रदर्शन के आधार पर न होकर मेरे पहुंच के आधार पर हो जाएगा, जो निश्चित ही गलत परम्परा को बढ़ावा देगा जिस पर रोक लगाना बहुत आवस्यक है।