सीजीपीएससी में 5वी रैंक लाकर शुभांगी बनी डिप्टी कलेक्टर
अंबिकापुर:-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2022 द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में 5वी रैंक पाने वाली शुभांगी गुप्ता डिप्टी कलेक्टर के चुनी गई है।शंकरगढ़ में जन्मी और कार्मेल कान्वेंट स्कूल अंबिकापुर में पढ़ी शिवांगी गुप्ता सोलर व्यवसायी हरिनारायण गुप्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता संध्या गुप्ता की सुपुत्री है।रायपुर में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी कर रही शिवांगी गुप्ता ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुने जाने पर उत्साहित शिवांगी गुप्ता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान मैं अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ी रही।मुझ पर उनका विश्वास मेरा हौसला बढ़ाने के साथ मुझे हिम्मत प्रदान करता था।जिसकी बदौलत मैंने यह मुकाम हासिल किया है।बच्चो को पढ़ाना और विषय लेखन उनका पसंदीदा शौक है।सीजीपीएससी परीक्षा में 5वी रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुनी गई शिवांगी गुप्ता का कसौधन वैश्य समाज गढ़वा झारखंड द्वारा सम्मानित किया गया।