स्कूली बच्चों के पालकों ने दीपका जर्जर सड़क को जल्द सुधार कराने के लिए कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी को दिया ज्ञापन
*हरदीबाजार*- हरदीबाजार से दीपका पहुंच मार्ग में जर्जर सड़क के चलते राहगीर, स्कूली वाहन, मोटरसाइकिल चालकों को हो रही है भारी परेशानी।आए दिन सड़कों पर लग रही है भारी वाहनों का जाम जिस कारण स्कूली बच्चों के पालक एवं आम नागरिक हो रहे हैं परेशान। हरदी बाजार से दीपका आने जाने के लिए रोजाना स्कूल और कॉलेज के छात्रों को जिंदगी और मौत से गुजर कर जाना पड़ रहा है जिस कारण पालकगण हमेशा दहशत भरे रहते हैं कि बच्चे सही सलामत स्कूल कॉलेज से पढ़कर वापस घर आ जाए। इसके लिए क्षेत्र के लोगों के द्वारा उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी के निवास स्थान हरदीबाजार में पहुंचकर ज्ञापन दिए हैं कि जल्द ही जो सड़क है उसकी मरम्मत कार्य करवाई जाए एवं सड़क के दोनों तरफ से आने और जाने के लिए सड़क की चौड़ीकरण कर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाय जिससे चार चक्का गाड़ी, मोटरसाइकिल और स्कूल वाहन आना-जाना कर सके।साथ ही साथ जाम की स्थिति से निपटने के लिए नगर सैनिक की मांग SECL से की गई है।इसके लिए डा विजय राठौर, सुरेंद्र राठौर, चंद्रहास राठौर,विक्रम राठौर, दिनेश बाजपेई, सहित आम नागरिक द्वारा विधायक जी के यहां पहुंचकर जर्जर सड़क को जल्द ही सुधार करने के लिए आग्रह किया गया है।इसके लिए विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही क्षेत्र के एसडीएम व कलेक्टर जी को संज्ञान में लेते हुए सड़क की मरम्मत कार्य कराया जाएगा, सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को सूचना दे दी गई है बारिश खत्म होते ही जल्द ही जर्जर सड़क को सुधार कर लिया जाएगा और इसके लिए कलेक्टर व एसडीएम को जानकारी दे दी गई है ।