CHHATTISGARH PARIKRAMA

हर्षोल्लास एवं धूम – धाम से मनाया गया खेल महोत्सव 

कोरबा ll दिनांक 25.01.2025 डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा के खेल प्रांगण में खेल महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक संचालन, एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र, विशेष अतिथि श्री शैलेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद सुभाष ब्लॉक एस ई सी एल कोरबा,श्री सुशांत गौड़ा, वित्त प्रबंधक,एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र, श्रीमती वंदना सूर्यवंशी,वित्त प्रबंधक सेंट्रल वर्क शॉप एस ई सी एल कोरबा का विद्यालय के मुख्य गेट पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं तिलक लगाकर किया गया । मंचस्थ अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा पुष्प गुच्छ और बैज लगाकर किया गया। स्वागत के पश्चात कक्षा छठवीं और सातवीं की बच्चों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।जिसे सुनकर सभी ने खूब सराहा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा खेल ध्वजारोहण कर बच्चों में खेल भावना जागृत करने हेतु खेल शपथ दिलाया गया। इसके पश्चात विद्यालय की कक्षा तीसरी और चौथी की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।

जिसे देखकर सभी आनंदित और मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अगली कड़ी में कक्षा आठवीं और नवमीं तथा ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा शानदार छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसका दर्शकों ने करतल ध्वनि से भरपूर उत्साहवर्धन किया।उपस्थित मुख्य अतिथि श्री राजेश गुप्ता सहित मंचस्थ अतिथियों के द्वारा खेल मशाल का प्रज्वलन कर आज के इस खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस खेल महाकुंभ में बच्चों के लिए विभिन्न खेल जैसे बोरा दौड़, स्पून-मार्बल दौड़, 70 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, स्लो सायकल दौड़, बाधा दौड़,मेढक दौड़ आदि खेल का आयोजन किया गया था।

ये खेल पांच वर्गों-पूर्व प्राथमिक,प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च एवं उच्चतर कक्षाओं के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। इस खेल महोत्सव का मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों के अभिभावकों के लिए आयोजित स्पून-मार्बल दौड़ रहा जिसमें अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए रस्सी खींच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।जो कि अत्यन्त रोमांचकारी खेल रहा। इन खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विजेता को मेडल,ट्रॉफी और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तदुपरान्त विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने समस्त विद्यार्थियों , शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को विद्यालय के खेल महोत्सव का शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खेल महोत्सव में जोश और उत्साह के साथ अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा-“खेल दिवस के अवसर पर हम सभी को अनुशासन के साथ खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। बच्चों को अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने प्रेरित किया।”कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा गेहानी ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया । विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षकद्वय एन विजयलक्ष्मी और धर्मेंद्र तिवारी की अगुवाई में देर तक चले इस गरिमामयी एवं रंगारंग समारोह का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अंग्रेज़ी शिक्षिका श्रीमती टी. मेरी नरसिम्हम और वरिष्ठ हिंदी शिक्षक श्री जय प्रकाश गौतम ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button