अंगदान के प्रति समाज हो जागरूक, ताकि जरूरतमंद को मिले राहत
राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर अधिष्ठाता ने महत्वपूर्ण जानकारियों को किया साझा
अंबिकापुर। राजमाता श्रीमति देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय में भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार03 अगस्त को राष्ट्रीय अंगदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अंगदान के संबंध में जानकारी दी गई।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति ने इस मौके पर समाज में जागरूकता एवं संवेदनशीलता लाने की बात कही। उन्होंने चिकित्सालय के सभी चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी एवं मेडिकल वी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को लेक्चर हॉल में अंगदान से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए अंगदान क्यों जरूरी है, अंगदान क्यों करना चाहिए, अंगदान में शरीर के कौन-कौन से अंग दान किए जा सकते हंै, साथ ही अंगदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया, ताकि आपका अंग किसी जरूरतमंद के काम आ सके। अंगदान करने को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं, उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित सभी को अंगदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय के समस्त चिकित्सा शिक्षक, चिकित्सक, अधिकारी-कर्मचारी एवं मेडिकल, नर्सिंग की छात्र-छात्राओं को रक्तदान, नेत्रदान, देहदान व अन्य अंगों को दान करने हेतु प्रेरित करने कहा गया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, उपअधीक्षक डॉ. बीआर सिंह, सहायक अस्पताल अधिक्षक डॉ. अर्पण सिंह, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. संतू बाघ, अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अरुनेश सिंह, मेडिसिन विभाग से डॉ. शागिल, डॉ. संजय सिंह, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग स्टाफ सहित मेडिकल व नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।