CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

अगले जन्म में भी बनना चाहूंगा खिलाड़ी, खेल का हिस्सा होना गर्व का विषय : शर्मा

कोरबा। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के सेक्टर लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में सफल आयोजन हुआ। जहां कोरबा सेक्टर के 12 अलग-अलग कॉलेज के खिलाड़ी पहुंचे थे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरदीबाजार कॉलेज के पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मैं रिटायर हो गया हूं, लेकिन मेरा मिजाज अब भी खिलाड़ियों की तरह है। जब कभी मौका मिलता है, मैं अब भी मैदान पर चला जाता हूं। अगले जन्म में भी मैं खेल अधिकारी ही बनना चाहूंगा। खिलाड़ी होना अपने आप में गर्व का विषय है। इस आयोजन की अध्यक्षता कर रहीं पीजी कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ साधना खरे ने कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू होते हैं। खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देना चाहिए। एक दूसरे का सम्मान करते हुए खेल खेलना चाहिए। खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए हमें खेलों से जुड़े रहना चाहिए। खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है।

12 कॉलेज के 110 खिलाड़ी हुए शामिल :

पीजी कॉलेज के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ बीएस राव ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 कॉलेज के 110 खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। एथलेटिक्स के अंतर्गत रनिंग, थ्रोइंग और जंपिंग इवेंट्स में खिलाडियों ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में भाग लिया है। यहां जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, वह आगे चलकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एथलेटिक्स के अंतर्गत 100, 400, 1500 और 5000 मीटर की दौड़, लंबी कूद, शॉट पुट थ्रो सहित कई खेलों का आयोजन किया गया है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक संदीप शुक्ला, सुशील गुप्ता, डॉ दिनेश श्रीवास, सुशील अग्रवाल, अवंतिका कौशिल, सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में अनूप राय, देवेंद्र राजपूत पुरुषोत्तम कैवर्त, रविंद ध्रुव, अनिमा तिर्की, गौरी वानखेड़े और सतेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इन्होंने दर्ज की जीत :

प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने अपने-आने इवेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यहां से चयनित सभी खिलाड़ी कॉलेज लेवल पर राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। हैमर थ्रो में अमित कुमार, तव फ़ेंक में नंदनी व रुपेश ने जीत हासिल की। ट्रिपल जंप में सहदेव और शीला ने जीत हासिल की। भाला फेंक में निशा और गौव ने जीत हासिल की। 4000 मीटर दौड़ में चांदनी ध्रुव और मनीष दास ने जीत हासिल की। 200 मीटर रेस में रेशमा और विशाल जीते। 100 मीटर रेस में योगेश कुमार विजय रहे। लॉन्ग जंप में शीला यादव और सहदेव विजय हुए। 200 मीटर में योगेश कुमार, हाई जंप में ईश्वर प्रसाद और प्रीति मेश्राम, 1500 मीटर में अजय यादव और धनेश्वरी राजवाड़े, शॉट पुट थ्रो में रुपेश और हर्ष कैवर्त ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज, एमडीपी कटघोरा, बांकीमोंगरा, आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय, करतला, भैसमा सहित अन्य कॉलेजों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button