CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त,बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

सीतापुर:-तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृत दोनों युवकों की उम्र 19 वर्ष के आसपास है जो आपस मे गहरे मित्र थे।इस दुर्घटना के बाद मृत युवकों के घर में मातम छा गया है।घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार राहुल लकड़ा आ स्व विजय लकड़ा उम्र 20 वर्ष बाइक से अपने मित्र के साथ रविवार को ग्राम भारतपुर भट्टीपारा आया हुआ था।यहाँ से काम निपटाकर दोनों रात को ग्राम ललितपुर गुरगुमा में अपने रिश्तेदार के यहाँ रुक गए थे।जहाँ से सुबह दोनों बाइक से अंबिकापुर जाने निकले थे।तभी गुरगुमा के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से राहुल एवं उसके दोस्त आर्यन कुजूर आ इलजीयस कुजूर 19 वर्ष निवासी मुसघुटरी महादेवडांड जिला जशपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।इस हादसे के बाद दोनों का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ पीएम के उपरांत दोनों का शव उनके घरवालों को सौंप दिया गया।मृत दोनों युवक गहरे दोस्त थे जो अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई किया करते थे।मृतक राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।जो अनियंत्रित रफ्तार की भेंट चढ़ गया।इस घटना के बाद सदमे में आये मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

*अनियंत्रित रफ्तार के साथ नलजल योजना के तहत पाइप विस्तार हेतु खोदा गया गड्ढा बना दुर्घटना की वजह*:-ग्राम गुरगुमा में नलजल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार हेतु सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था।जिसे भरा तो गया था पर समतल नही किया गया था।जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर उस गड्ढे की चपेट में आ गई।जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे।इस दुर्घटना के बाद सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button