CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

अवैध गांजा तस्करों के विरुद्ध पुलिस जी बड़ी कार्रवाई,दो अलग प्रकरणों में अवैध गांजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर:-चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में अवैध रूप से गांजा तस्करी में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा पाए जाने के बाद इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

विदित हो विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सघन जांच अभियान छेड़ रखा है।खासकर मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी को लेकर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है।पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के दिशानिर्देश पर एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार एसडीओपी राजेंद्र मंडावी के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध नवाबिहान अभियान के तहत पुलिस द्वारा संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मंगरेलगढ़ पुलिया के पास एक युवक को धर दबोचा।पकड़ा गया युवक दीपक कुशवाहा आ अनिरुद्ध कुशवाहा निवासी रायकेरा कानापारा स्कूटी की डिक्की में 3 किलो गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा था।इससे पहले की वो अवैध गांजा खपा पाता वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने युवक के पास से 3 किलो गांजा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया।युवक के पास से बरामद गांजा का बाजार भाव 45 हजार रुपए बताया जा रहा है।इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

वही मादक पदार्थ गांजा तस्करी में पुलिस ने दूसरी बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात तस्कर को उसके दो साथी समेत गिरफ्तार किया है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए भैसामुडा पत्थलगांव निवासी निरंजन चौहान आ किरतु राम 46 वर्ष,रामसुंदर चौहान आ लोहरा राम चौहान 46 वर्ष एवं रामकरण चौहान आ रंगलाल चौहान 23 वर्ष को गिरफ्तार किया।ये तीनो पिकप वाहन में मादक पदार्थ गांजा रखकर पत्थलगांव से अंबिकापुर खपाने जा रहे थे।ये तीनो अपने मंसूबो को अंजाम दे पाते उससे पहले पुलिस ने इन्हें पिकप वाहन समेत धर दबोचा।तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकप में लोड 19 किलो गांजा बरामद किया।जिसका बाजार भाव 2 लाख 85 हजार रुपये बताया जा रहा है।पुलिस ने गांजा समेत पिकप वाहन तीन नग मोबाईल फोन के साथ नगदी 48 हजार रुपये नगदी बरामद किया।पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने जब्त समान समेत इन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई।जहाँ पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी)एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह प्रआ रामबचन राम आ पंकज देवांगन रामकुमार सिंह अर्जुन पैंकरा दिनेश भगत धनकेश्वर यादव आलोक गुप्ता सैनिक विनायक लकड़ा आदि सक्रिय थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button