अवैध स्टैंड बनाकर खड़ी गाडियों को क्रेन से उठाया गया,देखें विडियो
कोरबा ll अवैध स्टैंड बनाकर सड़क किनारे खड़ी होने वाली गाडियों के खिलाफ यातायात पुलिस ने रविवार को कार्रवाई की। मेगा मार्ट और पाम माल के पास की खड़ी गाडियों को क्रेन से उठा लिया गयाl क्षेत्र में यातायात पुलिस ने बीच सड़क पर खड़े रहकर सवारियां भरने और गलत साइड से आ रही गाडियों को हिदायत दी।
दस्ते ने सड़क किनारे खड़े रहकर यातायात बाधित करने वाले हाथ ठेला को मौके से हटवाया। यातायात प्रभारी गोवर्धन मांझी ने पुलिस बल के साथ गाडियों के खिलाफ कार्रवाई की, सड़क किनारे खड़े रहकर यातायात बाधित करने वाले हाथ ठेला को मौके से हटवाया। इससे यातायात बाधित हो रहा था।
यातायात ASI मनोज राठौर ने चालकों को हिदायत दी कि आगे से सड़क पर सवारी न भरें अगर ऐसा करते हुए मिले तो गाडियों को जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।यातायात पुलिस ने सीतामढ़ी से लेकर पुराना बस स्टैंड तक और तरुण जायसवाल रेलवे क्रॉसिंग से लेकर सुनालिया तक और ईश्वरी लहरे सुनालिया से सी एस ई बी चौक तक मनोज राठौर सी एस ई बी से लेकर कोसाबाड़ी तक अनाधिकृत रूप से खड़ी गाडियों पर कार्रवाई की। एस आई घनस्याम सिंह शाम को 06 बजे से लेकर 09 बजे तक पेट्रोलिंग करते हैं फिर भी कुछ लोग यतयात प्रभावीत करने से बाज नहीं आते l कार्रवाई मे हेड कांस्टेबल संतोस सिंह लखन काओरव मनोज दुबे शंखधार जायसवाल कांस्टेबल रामचंद अजय राजवाड़े दिलेश्वर चंद्र अरुण भतपहरे थेl