CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

आईजी ने रियल टाइम इंफार्मेशन शेयरिंग में मांगा सहयोग

विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़-झारखंड पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ से लगे झारखंड राज्य के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों की अंतर्राज्यीय संयुक्त बैठक सरगुजा रेंज के आईजी अंकित कुमार गर्ग की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार में आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर एवं झारखंड के पलामू रेंज, जिला लातेहार, गढ़वा, गुमला जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए। सरगुजा रेंज के आईजी ने झारखंड के पुलिस अधिकारियों से रियल टाइम इंफार्मेशन की शेयरिंग में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

आईजी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती जिले, राज्यों के कौन से अनुविभाग, थाना की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य के जिले की सीमा से लगती है, इस पर मैप के माध्यम से बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से बिंदुवार विस्तृत चर्चा की। पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा, लातेहार, गुमला क्षेत्र के संबंध में कहा कि यहां नक्सल गतिविधियां होती रहती हैं, इसके लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। बलरामपुर के भूताही मोड़, बंदरचुआं, पुन्दाग एवं सबाग कैंप की स्थापना होने पर नक्सली गतिविधियों पर जिस प्रकार सफलतापूर्वक अंकुश लगाया गया, इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा बूढ़ापहाड़ जैसे पहुंचविहीन एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस एवं सीआरपीएफ की उपस्थिति से क्षेत्र के लोगों में पुलिस एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसका फायदा हमें आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मिलेगा। निश्चित तौर पर यह जिला बलरामपुर में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपनी सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक में राजकुमार लकड़ा आईजी पलामू रेंज, पंकज कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक, पलामू रेंज सीआरपीएफ, डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज, अंजनी अंजन पुलिस अधीक्षक लातेहार जिला, दीपक कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक गढ़वा जिला, प्रमोद कुमार सिंह कमांडेंट 62 बटालियन सीआरपीएफ अंबिकापुर, प्रशांत कुमार द्वितीय कमांड अधिकारी 62 बटालियन अंबिकापुर, विवेकानन्द सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान जिला गढ़वा, अमरेन्द्र सिंह द्वितीय कमान अधिकारी 172 वीं बटालियन सीआरपीएफ गढ़वा, मनीष कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान जिला गुमला, चंद्रेश सिंह ठाकुर व अभिषेक कुमार द्वय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर, नारद कुमार सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज, थाना प्रभारी सामरीपाठ, कुसमी, चांदो, कोरंधा एवं राजपुर उपस्थित रहे।

*झारखंड चुनाव में आपने किया सहयोग, हम भी करेंगे सहयोग*

पुलिस महानिरीक्षक पलामू रेंज राजकुमार लकड़ा ने कहा आपने हमें झारखंड के चुनाव में सहयोग किया है, हम भी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सहयोग करेंगे। पड़ोसी जिला बलरामपुर में शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराना है। चुनाव के दौरान किसी भी तरीके के नकारात्मक गतिविधियों को रोकने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने तथा आवश्यक जानकारी साझा करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी एक-दूसरे को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।

*एसपी बलरामपुर ने किया पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन*

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक स्थिति एवं नक्सल गतिविधियों व आगामी चुनावी रणनीति के संबंध में बिंदुवार जानकारी दी। नक्सल क्षेत्रों में आवागमन की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा बूढ़ापहाड़ इलाके में नक्सल उन्मूलन की दिशा में और बेहतर कार्य करने एवं नक्सल इलाकों में पुलिस की गतिविधियां बढ़ाने के संबंध में बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हमारे जिले की सीमाएं पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं झारखंड से लगी हुई हैं, इसलिए यहां शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button