आज आर्यन वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कृष्णा जन्माष्टमी
आज दिनांक 06-09-2023 दिन बुधवार को आर्यन वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में बड़े हर्ष उल्लास के साथ कृष्णा जन्माष्टमी मनाया गया।
कार्यक्रम 01.00 बजे प्रारम्भ हुआ। डॉयरेक्टर महोदया एवं आचार्य महोदय द्वारा माँ शारदा का पूजा-अर्चना के उपरान्त कृष्ण के रूप अभिलेश तिवारी (कक्षा 6वी) व राधा के रूप में मुस्कान बेगम (कक्षा 6वी) की तिलक आरती कर उन्हें लड्डू से मुँह मीठा किया गया।
कृष्णा- राधे के बिना जीवन आधे-आधे; हाथी-घोडा पालकी, जय कन्हैया लालकी; के उद्घोष के साथ ही कक्षा पाँचवी के छात्रों ने श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी के धुन में समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा पाँचवी के छात्रा सौम्या व दिव्या ‘मेरे बाकि बिहारी व राधे राधे तेरे बिना कृष्ण लगे आधे आधे के गीत में नृत्य प्रस्तुत किये I कक्षा चौथी के छात्र अतित व नैतिक ने कविता की प्रस्तुति किया। छोटी-छोटी गईमा, छोटे छोटे ग्वाल की मधुर गीत में रूपा ( कक्षा आठवी) ने अपनी नृत्य प्रस्तुति की। “जो है अल्बेला वो कृष्णा है की गीत में कृतिका शर्मा (कक्षा आठवी ) ने अपनी नृत्य प्रस्तुति की नेहाली बोस ने अपने मधुरम गीत से समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया कक्षा तीसरी के छात्र छात्रों ने कृष्ण अवतार नाटक का बड़ा ही जीवंत प्रस्तुति दिया I
शिवांश विश्वकर्मा (कक्षा छठवी ) ने दही की हांड़ी फोडकर छात्र छात्रो में उल्लास उमंग भर दिया इस प्रकार कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम सफलता पूर्वक 02.00 बजे सम्पन हुआ I