आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बैंकर्स सभी तरह के कैश, यूपीआई ट्रांजेक्शन पर रखेंगे कड़ी नजर
कलेक्टर ने ली डीएलआरसी एवं डीएलसीसी की बैठक, सभी बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने कहा, मुद्रा लोन के संबंध में की चर्चा
अंबिकापुर। कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला स्तरीय स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक ली। डीएलसीसी की बैठक में विभिन्न बैंकों के जमा अग्रिम एवं सीडी रेशियो पर चर्चा तथा वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने और इस पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्राथमिकता के साथ मुद्रा लोन पर काम करें। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन के संबंध में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने बैंकों पर कड़ी निगरानी रखने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी का पृथक से जीरो बैलेंस खाता खोला जाएगा और उसके लेन-देन की जानकारी भी दी जाएगी। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बैंकर्स सभी तरह के कैश ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगे। असामान्य रूप से कैश के ट्रांजेक्शन के विषय में पता चलने पर रिकार्ड रखें व तत्काल जानकारी निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें। कलेक्टर ने कहा सभी बैंक जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करें। यूपीआई ट्रांसेक्शन से संबंधित जानकारी भी रखें। बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई, वार्षिक साख की कार्रवाई की पुष्टि, वार्षिक साख योजना की उपलब्धि की समीक्षा, विभिन्न शासकीय योजनाओं जैसे एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, एमएमवाइएसवाइ, आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा की गई। साथ ही डीएलसीसी की बैठक में घर-घर केसीसी अभियान की जानकारी लेकर कृषि संबंधी योजनाओं, एमएसएमई के संबंध में चर्चा की गई।