आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर-एसपी ने शहर का जायजा लेने किया फ्लैग मार्च
संपत्ति विरूपण की कार्रवाई का निरीक्षण, जिला व पुलिस प्रशासन की टीम एलर्ट
अंबिकापुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के साथ अंबिकापुर शहर में फ्लैग मार्च कर आदर्श आचार संहिता के पालन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा की जा रही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। सरगुजा जिले में 17 नवंबर को मतदान होगा। आदर्श आचार संहिता के तहत संपत्ति विरूपण की कार्रवाई शीघ्रता से की जा रही है, जो अनवरत जारी है। जिले में समस्त आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं। धारा 144 प्रभावशील है। फ्लैग मार्च के माध्यम से शहर की व्यवस्था का द्वय जिला अधिकारियों ने जायजा लिया है। देखा जाए तो जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा तेजी से कार्रवाई करते हुए कम समय में बेहतर काम किया जा रहा है एवं समय सीमा के भीतर समस्त कार्रवाई पूर्ण की जा रही है।