CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

लूटपाट की नीयत से कार में बैठाकर जबरन ले गए थे अपने साथ, हत्या कर फेंकी लाश

थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में की त्वरित कार्रवाई, घटना के 10 दिनों के भीतर आरोपी गिरफ्तार,पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं डंडा किया जप्त

अंबिकापुर। भफौली मेन रोड में गंजास नाला के पास मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की गुत्थी पुलिस सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम द्वारा शव निरीक्षण कर संदेहास्पद मामला प्रतीत होने पर मर्ग कायम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद थाना कोतवाली में धारा 302, 201, का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन में हत्या के मामले में शामिल आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों का तलाश पुलिस कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई कर मृतक की पहचान ग्राम बकसपुर कुसमी निवासी वीरेश अगरिया पिता सहजु अगरिया 35 वर्ष के रूप में की गई। घटना कारित करने वाले आरोपियों के संबंध में मुखबिर तैनात किए गए थे और तकनीकी सहायता से आरोपियों की छानबीन की गई। पुलिस टीम को 10 दिन के भीतर मामले में शामिल संदेहियों तक पहुंची और घेराबंदी कर पूछताछ की तो सुरेश यादव पिता विद्याधर यादव 37 वर्ष निवासी रायडीह थाना- दुलदुला, मुन्ना विश्वकर्मा पिता सुन्दर विश्वकर्मा 35 वर्ष निवासी कंचनडीह थाना-बगीचा, कैलाश यादव पिता प्रभाकर यादव 24 वर्ष निवासी झगरपुर थाना बगीचा सभी जिला जशपुर ने घटना दिनांक 29-30 अगस्त के मध्य लाल रंग की कार मे सवार होकर लूटपाट के इरादे से मजदुर को जबरन गाडी में बैठाकर अपने साथ ले जाना और मजदुर से नगद लूटपाट करने के बाद डंडा से हत्या कर भफोली मेन रोड में गंजास नाला के पास झाड़ियों में शव फेककर भागना स्वीकार किया। आरोपियों का मृतक से किसी प्रकार का पूर्व विवाद नहीं था। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं कार बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी कैलाश यादव के विरुद्ध जिला जशपुर में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, विशेष टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक सरस्वती सिंह, आरक्षक सतेंद्र दुबे, इदरीश खान, विकास सिंह, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, जयदीप सिंह, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, मुकेश चौधरी, अमित ज्ञान, उमेश गुप्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button