CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

इंडस पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बालदिवस

⭕ *विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगररंग प्रस्तुति देखकर प्रफुल्लित हुए विद्यार्थी।*

⭕ *विद्यार्थियों ने स्लोगन,डॉईंग एवं रंगोली बनाकर सम्मान दिया चाचा नेहरु को, साथ ही क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न रोचक सवालों का जवाब देकर जाना चाचा नेहरु के बारे में।*

⭕ *बच्चों से उनका बचपन न छीनें, खुलकर जीने दें, हर बच्चा यूनिक है-डॉ. संजय गुप्ता*

⭕ *हर पल सीखें, सफलता के लिए त्याग आवश्यक है साथ ही परिस्थितियों से सामंजस्य करना सीखें-श्री हेमलाल श्रीवास, सीसीए इंचार्ज*

⭕ *बच्चों को जिम्मेदार बनाना एवं समाजिकता का विकास करना ही हमारा उद्देश्य-डॉ. संजय गुप्ता।*

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्यारे चाचा जी पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मोत्सव जिसे देश में 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सर्वविदित है कि चाचा जी को बच्चों से बेहद प्रेम था। आज भी उनके जन्मदिवस पर पंडित नेहरू जी के प्रति बच्चों का प्रेम देखते ही बनता है, खासकर विद्यालयों में बालदिवस पर विविध आयोजन कर उसे आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है जिससे बच्चों में उत्साह खुशी का माहौल निर्मित हो तथा हमारे महान देशभक्तों के बारे में जानने का सुअवसर प्राप्त हो।

यूँ तो दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में हर वह पल जहॉ से ज्ञान एवं जागरूकता का सबक मिलें, बच्चों को अवसर दिया जाता है कि इसमें वो अपनी प्रतिभा को दिखा सकें फिर बाल दिवस का सुअवसर कैसे रह सकता है?

बालदिवस के पावन अवसर पर आई. पी. एस. दीपका में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर संजय गुप्ता स्वयं उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। माँ सरस्वती के तैल्य चित्र में विद्यालय के प्राचार्य महोदय के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं के द्वारा बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चाचा नेहरु के जीवन से संबंधित विभिन्न रोचक सवाल सुनकर विद्यार्थी प्रफुल्लित हुए। कक्षा सातवीं एवं आठवीं की छात्राओं के द्वारा भी नयनायभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर चाचा नेहरु के सम्मन में बनाई गई विभिन्न आकर्षक रंगोलियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही आयोजित बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।विद्यार्थियों ने चाचा नेहरु के सम्मान में विभिन्न डा्रईंग भी बनाए एवं आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुति दी।

डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि बच्चों से उनका बचपन नहीं छीनना चाहिए ।इस दुनिया में हर बच्चा युनिक है।सब की अलग-अलग कैपेबिलिटी है।उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति में सामंजस्य स्थापित कर लगातार सीखते रहना चाहिए।हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि बिना त्याग के हम आगे नहीं बढ़ सकते। भगचान रामकृष्ण, महात्मा बुद्ध, स्वामी विवेकानंद इत्यादि सभी महापुरुषों के जीवन से हमें त्याग की शिक्षा मिलती है। हमें यदि जीवन में सफल होना है तो त्याग, समर्पण अच्छे संस्कार आवश्यक हैं।

विद्यालय के सीसीए इंचार्ज श्री हेमलाल श्रीवास का मानना है कि इस तरह के आयोजन से जिसमें विद्यार्थी एवं अध्यापक सब एक जुट होकर कार्य करते हैं तो उनके परस्पर संबंध मजबूत होते हैं और एकजुटता की भावना का विकास होता है। जहाँँ तक बात है बच्चों के बचपन का तो बचपन तो जिंदगी का सबसे प्यारा पल होता है। यह इ्र्रश्वर का दिया बेहतरीन उपहार है।बचपन के पलों को हम जिंदगी भर याद कर खुश होते हैं।

इंडस स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को जिम्मेदार बनाना है, बच्चों में सामाजिकता एवं नैतिकता के मूल्यों का विकास करना एवं अच्छी शिक्षा के साथ ही अच्छे संस्कारों का विकास करना ही हमारा उद्देश्य है। हमारा सतत प्रयास रहता है कि हम बच्चों को सीखने का प्रत्येक अवसर प्रदान करें। बच्चों का बचपन ही वह पल रहता है कि बच्चा जिज्ञासु होता है। यदि उनकी रुचि और ज्ञान को सही दिशा दें तो आगे चलकर आसानी से अपने मुकाम पर पहुँच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button