CHHATTISGARH PARIKRAMA

ईंट भट्ठे में हुआ बालबाड़ी का संचालन,बिरहोर जनजाति के कृषको को मिली सामुदायिक खेती की जानकारी

कलेक्टर के निर्देश पश्चात् अधिकारियों द्वारा फील्ड पर किया जा रहा निरीक्षण,विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी प्रगति

कोरबा 01 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया गया था कि वे सोमवार को आम नागरिकों से मिलने के लिए अनिवार्य रूप से अपने दफ्तर में उपस्थित रहें। इसी तरह उन्होंने मंगलवार को समय सीमा की बैठक होने की वजह से अधिकारियों को बुधवार, गुरूवार सहित अन्य दिनों में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी फील्ड पर जाकर लेने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर के इस निर्देश के पश्चात् अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ली जा रही है। इसी कड़ी में उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत द्वारा विकासखण्ड पाली के ग्राम भेलवाटिकरा में भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा किए जा रहे लघुत्तम सिंचाई तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप संचालक कृषि ने ग्राम पंचायत डोंगानाला अंतर्गत ग्राम गणेशपुर के मोहल्ला बिरहोर पारा में विशेष पिछड़ी जनजाति कृषकों को सामुदायिक खेती से जोड़ने एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बैठक आयोजित कर आवश्यक जानकारी प्रदान की। मौके पर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी चित्रागंद ठाकुर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री जीपी डिक्सेना, आरएस पाल, अजय सिंह आदि के द्वारा किसानों से चर्चा कर जानकारी प्रदान की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी भारद्वाज द्वारा शासकीय विद्यालय आमाडांड, ढेंगुरडीह, कोरकोमा का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन वितरण सहित विद्यालय संचालन की जानकारी ली गई। उन्होंने शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने और बेहतर अध्यापन के निर्देश दिए। सहायक संचालक उद्यानिकी श्रीमती आभा पाठक द्वारा विकासखण्ड कटघोरा अंतर्गत ग्राम देवरी में कृषक सियाराम, पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उड़ता में बिरहोर जनजाति के कृषकों के स्थल का निरीक्षण कर सामूहिक खेती एवं उद्यानिकी को बढ़ावा देने प्रेरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की डीडीओ श्रीमती प्रीति खोखर चखियार द्वारा भी लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने कोरबा शहरी के दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर मानदेय काटने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने मिशन वात्सल्य अंतर्गत शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बालक एवं विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण सेवा भर्ती मातृछाया का भी निरीक्षण किया और किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत निहित मानक मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती चखियार द्वारा रामपुर सेक्टर कोरबा शहरी में अपनी उपस्थिति देकर बैठक ली गई। उन्होंने सहायक आयुक्त श्रम के साथ कटघोरा अंतर्गत ईंट भट्ठा पतरापाली, नवापारा, धंवईपुर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कटघोरा ब्लॉक के पतरापाली, धंवईपुर में संचालित चार ईंट भट्ठों में तीन बालबाड़ी आरंभ किया गया है। यहाँ श्रमिकों के बच्चों को कार्यस्थल पर भोजन और अन्य पोषण आहार मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पश्चात् अधिकारियों द्वारा फील्ड पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button