उच्च शिक्षा के साथ बढ़ जाती हैं समाज के प्रति जिम्मेदारियां
स्नातकोत्तर अभिमुखीकरण कार्यक्रम नवप्रवेशियों को किया प्रेरित
अंबिकापुर। कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करना उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाना है। यहीं से सभी विद्यार्थियों की रूझान और उनके कैरियर का निर्धारण हो जाता है। उक्त बातें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अभिमुखीकरण कार्यक्रम के दौरान शासी निकाय के सचिव अजय कुमार इंगोले ने कही। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर में पहुंचने के लिए सभी ने स्नातक की पढ़ाई बेहतरीन अंदाज में किया होगा। सभी ने लक्ष्य अनुरूप सफर तय किया है और विशेषज्ञता हासिल कर समाज की सेवा करेंगे। आज महाविद्यालय में शैक्षिक परिवेश का पहला दिन है, दो वर्ष बाद आप अपनी सफलताओं के साथ होंगे। इन दो वर्षों का सफर आज से ही शुरू हो रहा है। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साईं नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आरएन शर्मा ने कहा कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई आपको अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ स्थापित करेगी। अभिभावकों की उम्मीद पर विद्यार्थी खरे उतरेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन ही उनका छात्र धर्म है। विद्यार्थी शिक्षा के मंदिर में ज्ञान प्राप्त करता है और यहीं से उसकी जिम्मेदारियां समाज के प्रति बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्राध्यापक आपके लिए अभिभावक की तरह हैं। महाविद्यालय परिसर में शिक्षा के साथ प्रत्येक आयाम में सर्वांगीण विकास का अवसर मिलेगा। इस दौरान स्नातकोत्तर के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के समक्ष वरिष्ठ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, डॉ. तुषार पांडेय, डॉ. अलका पांडेय, अरविन्द तिवारी, शैलेष देवांगन, चांदनी व्यापारी, गीता चौहान आदि उपस्थित रहे।