उत्तर प्रदेश से डीजल-पेट्रोल लाकर बेच रहे गांव-गांव में, पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर
कैट सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रभारी रविन्द्र तिवारी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
अंबिकापुर। कैट सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी रविन्द्र तिवारी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह से मुलाकात कर जिले में धड़ल्ले से चल रहे डीजल-पेट्रोल की तस्करी के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा। बताया गया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर, चलगली, सनावल, रामचन्द्रपुर, डिंडो थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डीजल-पेट्रोल की तस्करी हो रही है। उत्तर प्रदेश से डीजल-पेट्रोल लाकर गांव-गांव में खुले आम बेचा जा रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के वैट टैक्स की हानि हो रही है और जिसे के पेट्रोल पंप संचालकों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है, जिससे पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस कालाबाजारी के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।