एमएस सिंहदेव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब सरगुजा इलेवन की टीम को
बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जशपुर को 3-0 से हराया
अंबिकापुर। गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व. एमएस सिंह देव स्मृति नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बुधवार को फाइनल मुकाबला सरगुला इलेवन व जशपुर के मध्य हुआ। सरगुजा इलेवन की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जशपुर को 3-0 गोल से हराकर संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता में एमएस सिंहदेव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, वन पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर नगर निगम डॉ. अजय तिर्की, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व खिलाड़ी रोशन अग्रवाल रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये नकद व ट्राफी, उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
स्व. एमएस सिंहदेव संभाग स्तरीय नॉक आउट गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 17 सितंबर को किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ली थी। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सरगुजा इलेवन व जशपुर की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। सरगुजा इलेवन के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल के साथ खेलते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और शुरू से ही जशपुर की टीम पर दबाव बनाए रखा। इस तरह सरगुजा इलेवन की टीम तीन गोल से जशपुर को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मौके पर कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा, क्षमता के साथ प्रदर्शन किया। हार-जीत अलग बात है। इस दौरान आयोजिन समिति के अध्यक्ष जगजीत मिंज, सचिव विकास सिंह, सदस्य दीपक कुजूर, रवि तिर्की, सत्या नेताम, अमित पांडेय, धनंजय सिंह, रहिस अंसारी, कमलेश किस्पोट्टा, ज्ञानेश्वर सिंह, जॉन पीटर टोप्पो, दिनेश तिर्की, रजनीश सिंह, सहयोगी कार्यकर्ता मंगल राम, अखिलानंद उपस्थित रहे।
*इन्हें किया गया पुरस्कृत*
संभाग स्तरीय नॉक आउट गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच घनश्याम सरगुजा इलेवन, बेस्ट फार्वर्ड अभिषेक जशपुर, बेस्ट गोल कीपर फलेंद्र सरगुजा इलेवन, बेस्ट मीड फिल्डर प्रकाश गुप्ता सरगुजा इलेवन, बेस्ट डीपेन्डर अजीत सरगुजा इलेवन, मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार उजित मरकाम सरगुजा इलेवन को दिया गया।