ओजोन संरक्षण से भावी पीढ़ी को मिलेगा रम्य प्रकृति और स्वस्थ जीवन
श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन
अंबिकापुर। श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को इको क्लब, साइंस क्लब एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। पर्यावरण में जितना असंतुलन होगा, हमारा जीवन उतना कठिन और कष्टप्रद होता जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएफसी (क्लोरो फ्लोरो कार्बन) गैसों का उपयोग दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है, जिससे ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। ओजोन परत के क्षरण से सूर्य से आने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणें सीधे धरती पर आती हैं जो जीव-जंतुओं के लिए हानिकारक हैं। ओजोन परत इन्हीं अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा देती हैं और हानिकारक प्रभाव को कम करती हैं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष तथा इको क्लब प्रभारी अरविंद तिवारी ने कहा कि ओजोन परत के संरक्षण से हम अपने आपको एक सुरक्षित पर्यावरण व प्रकृति प्रदान कर सकेंगे। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, अश्मि वर्मा, राहुल सिंह, अमितोष मुखर्जी आदि विद्यार्थियों ने प्रकृति संरक्षण और ओजोन परत के बारे अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा टिकेश्वरी ने और सहायक प्राध्यापक साईंस क्लब प्रभारी दीपक तिवारी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मंदिरा घोष, डॉ. दीपश्री बड़ाईक, विनीता मेहता उपस्थित रहे।