कटघोरा में घर वापसी कार्यक्रम के बाद जनवरी में पाली तानाखार एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र में होगा विशाल हिंदू महा समेल्लन
अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मुख्य अतिथि में होगा कार्यक्रम
रायपुर। सनातन धर्म में वापसी के लिए चल रहे घर वापसी अभियान के तहत कल रविवार 24 दिसंबर को कटघोरा में अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के संरक्षक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में 101 परिवार की हिंदू धर्म में वापसी होगी। वहीं इसके बाद जनवरी माह में कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले पाली तानाखार एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मुख्य अतिथि में हिंदू महा सम्मेलन होगा। भाजपा नेता बजरंग लाल फरमानिया ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव हिंदू धर्म से दूसरे धर्मो में गए परिवारों की वापसी के लिए अभियान चलाते रहे। अब उनके अभियान को उनके सुपुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव आगे बढ़ा रहे हैं। जो राष्ट्र स्तर पर घर वापसी अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत दूसरे धर्मा में गए परिवार का पैर धूलाकर हिंदू रीति रीवाज से उनकी घर वापसी कराई जाती है। कोरबा समेत आसपास जिलों में हाल के कुछ वर्षो में तेजी से धर्मांतरण हुआ है इसलिए अब विशेष तौर पर इन क्षेत्रों में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के मार्गदर्शन में लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनवरी माह में पाली तानाखार एवं मरवाही विधानसभा क्षेत्र में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।