कल रायपुर आएंगे राहुल गांधी, यहां से लौटने के बाद लेगें ब्रेक, जानिए क्या है उनका प्रोग्राम
रायपुर। कांग्रेस सांसद व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं। राहुल यहां नवा रायपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रायपुर के इस कार्यक्रम से लौटने के बाद राहुल देश में कामकाज से एक छोटा सा ब्रेक लेंगे। इस दौरान राहुल यूरोप की यात्रा पर रहेंगे।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार राहुल गांधी 3 सितंबर को विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। राहुल यूरोप की यात्रा करके 14 सितंबर को स्वदेश लौटेंगे। राहुल 7 सितंबर को ब्रसेल्स में यूरोपियन पार्लियामेंटेरियन से मिलेंगे। इसके बाद 8 और 9 सितंबर को वे फ्रांस में रहेंगे। 8 सितंबर को वह दोपहर 3 बजे यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, 9 सितंबर को फ्रांस के पार्लियामेंटेरियन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 सितंबर को राहुल नार्वे जाएंगे। जहां11 सितंबर को वे भारतीय प्रवासियों से संवाद करेंगे। इसके बाद 14 सितंबर को राहुल भारत वापस लौट आएंगे। चर्चा है कि राहुल अपने इस दौरे में कुछ और यूरोपीय देश घूम सकते हैं, जिसमें ऑस्ट्रिया, इटली और हॉलैंड शामिल हैं।
इधर, नवा रायपुर में राहुल के कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है। नवा रायपुर राहुल मेला ग्राउण्ड में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन आयोजन किया गया है। सम्मेलन को संबोधित करने के लिए राहुल दोपहर 1 बजे वहां पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्रीगण और प्रदेश के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।