CHHATTISGARH PARIKRAMA

कांग्रेस के पूर्व सभापति सोनी उद्योग मंत्री के विकास कार्यों के हुए मुरीद, भरे मंच से तारीफों के पुल बांध रहे, देखे वीडियो

भाजपा शासन काल में विकास नहीं होने के कांग्रेस के झूठे आरोपों की खुद कांग्रेसी ही खोल रहे पोल 

कोरबा। नगर निगम कोरबा के चुनाव में कांग्रेस के झूठे आरोपों की अब पोल खुद कांग्रेसी ही खोलने लगे हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भाजपा शासन काल और कोरबा के विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन पर आरोप लगाया था की कोरबा में किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है, एक साल से विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं।

इसके बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निगम के निर्वितमान सभापति, जिला कांग्रेस कमेटी शहर के पूर्व अध्यक्ष और जयसिंह अग्रवाल के करीबी नेता श्याम सुन्दर सोनीएक कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में उनकी तारीफ के पुल बाँधते दिख रहें हैं।

उक्त वीडियो कार्यक्रम कोरबा निगम के इमलीडुग्गू वार्ड में अक्टूबर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की है। उक्त कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन ने लंबे समय से अटकी करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी थी।

0 क्या कह रहे वीडियो में, एक नज़र में

श्याम सुंदर सोनी कह रहे हैं कि लखन लाल देवांगन ने विधानसभा चुनाव से पहले जो जो वादा वार्डों में किए थे उसे आज मंत्री श्री देवांगन तेजी से पूरा कर रहे हैं। यह हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है। श्री सोनी ने इसके लिए मंत्री श्री देवांगन को बधाई भी दी। श्री सोनी ने कहा कि विधानसभा के मनखे मनखे की सेवा करने का ठान लेते हैं तो दुनिया की कोई ताकत उनको रोक नहीं पाती है। ये हम सबका सौभाग्य है की आज लखन भईया डीएमफ फंड,अधोसंरचना मद से पैसा लाकर लखन लाल देवांगन आज विकास कार्य करवा रहे हैं। श्री सोनी ने कहा कि चाहे वार्ड कांग्रेसी पार्षद का हो या भाजपा पार्षद का, लखन भैया के मन में कोई भेदभाव नहीं है। वे सभी वार्डों में एक समान कार्य करा रहे हैं। उनके मन में कोई भेद नहीं है, सोनी ने कहा की श्री देवांगन इसी तरह शिखर में बढे, बहुत जल्दी ये दिन आए जब उन्हें हम उन्हें और बढे रूप में देखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button