कांग्रेस मुख्यालय में लगने लगी टिकट दावेदारों की भीड़
प्रदेश प्रभारी ने की वन टू वन चर्चा
छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हुए हैं। ऐसे में टिकट के दावेदार बेहद एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में टिकट दावेदार कांग्रेस नेताओं की भीड़ लगी रही।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा से मुलाकात के लिए बायोडाटा लेकर दावेदार सुबह से डटे रहे। फिर जब प्रदेश प्रभारी से मुलाकात हुई, तब नेताओं ने कहा कि मौका मिलने पर वे जीतकर दिखाएंगे।
बायोडाटा में कई टिकट के दावेदारों ने अपने राजनीतिक सफर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र का पूरा सामाजिक और राजनीतिक खाका पेश कर दिया। कुल मतदाताओं की संख्या में कितने प्रतिशत उनके समाज विशेष से आते हैं, ये भी उनके बायोडाटा में लिखा हुआ था।कुमारी सेलजा ने कई नेताओं से वन टू वन मुलाकात की हैं। उन्होंने बंद कमरे में कई नेताओं से चर्चा की। सेलजा ने उनसे साफ तौर पर ये सवाल किया कि उन्हें दावेदार क्यों बनाया जाए। बता दें कि कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में रिस्क लेने के मूड में नहीं है। कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने वाले प्रत्याशी पर ही दांव खेलना चाहती है। इसलिए इसे लेकर कुमारी सेलजा ने कहा कि सभी दावेदारों को पता है कि क्षेत्र में किसकी स्थिति जीतने लायक है, इसके अलावा पार्टी का भी अपना सर्वे होता है, जिसके आधार पर टिकट तय की जाती है और आखिर में सभी कांग्रेस के सिपाही हैं। इसलिए पार्टी जिसे भी टिकट देगी। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उन्हें जीताएंगे।