कुसमुंडा मार्ग की स्थिति जर्जर होने की वजह से आवागमन लगातार प्रभावित
कोयला लोड ट्रेलर भी इस मार्ग से आवागमन करते हैं
कोरबा। कुसमुंडा मार्ग की स्थिति जर्जर होने की वजह से आवागमन लगातार प्रभावित हो रहा है और रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, दीपका, सुराकछार, प्रेमनगर समेत आसपास क्षेत्र के लोगों को कोरबा शहर में आने का एकमात्र रास्ता कोरबा- कुसमुंडा मार्ग होने की वजह से यातायात का दवाब बना रहता है। कोयला लोड ट्रेलर भी इस मार्ग से आवागमन करते हैं, इससे जाम की स्थिति रोजाना निर्मित होते रहती है। लोगों का कहना है कि जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। इससे कोरबा जाने वालों को बलगी, जमनीपाली होते हुए लंबा सफर तय करना पड़ता है। रविवार होने की वजह से काफी संख्या में लोग कोरबा बाजार करने आते हैं, इससे सड़क पर दबाव ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं सड़क खराब होने की वजह से आधा घंटे का सफर पूरा करने में डेढ़ से दो घंटा का वक्त लग जाता है। इसलिए काम होने पर ही इस मार्ग का उपयोग कर आवाजाही कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रविवार को कोरबा शहर जाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अधिकांश लोग खरीदारी करने के लिए भी कोरबा नहीं आ पाते हैं। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि जब तक यह मार्ग फोरलेन नहीं बन जाता है, तब तक इस जर्जर सड़क में मरम्मत का आवश्यक कार्य करा आवागमन को सुचारू रूप से बनाने की पहल की जानी चाहिए।