CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

केसीसी में “अभिनंदन 2023” का भव्य आयोजन

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से सम्बद्धित कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय (केसीसी) में नवप्रवेशित बीसीए/बीबीए/बीकॉम प्रथम वर्ष, डीसीए/पाजीडीसीए एवं एम. एससी. (सी.एस. प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों का स्वागत एवं मिलन समारोह *”अभिनंदन 2023″* का आयोजन कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कोरबा शिक्षण समिति एवं प्राचार्या श्रीमति संगीता रावत की अतिथ्य में स्थानीय होटल द ब्लू डायमंड, टी पी नगर कोरबा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया एवं *”सरस्वती वंदना”* आकांक्षा (बीसीए अंतिम) एवं आँचल (डीसीए) द्वारा की गयी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला के प्रारंभ में *”गणेश वंदना”* की प्रस्तुति डीसीए की छात्रा कुमुदनी एवं तन्नु द्वारा दी गई, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये नवप्रवेशित छात्रों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुये पीजीडीसीए की छात्राओं हीना, सुमन, रीना, संगीता एवं ममता ने बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियाँ बटोरी, वहीं बीसीए द्वितीय की छात्रा निकिता, भारती, दीक्षा एवं संजना तथा मनीष, अनिल, बिजेन्द्र एवं रूपेश द्वारा मंत्रमुग्ध करता हुआ सामुहिक नृत्य तथा काजल एवं भूमिका (डीसीए) तथा पायल एवं जानवी (बीसीए अंतिम) तथा नौरीन (बीकॉम अंतिम) एवं रागिनी (बीबीए अंतिम) द्वारा प्रस्तुत बहुत ही सुन्दर युगल नृत्य एवं पीजीडीसीए के प्रभात एवं निधि तथा बीसीए द्वितीय की शारदा द्वारा मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किया, बीकॉम अंतिम के छात्र अमन, डीसीए की छात्रा आँचल एवं आशिक, पीजीडीसीए के छात्र प्रशांत द्वारा बहुत ही सुन्दर कर्णप्रिय, मधुर संगीत प्रस्तुत किया गया, डीसीए के चन्द्रप्रकाश, जय करन, उत्तम सिंह, सोहन सिंह तथा सीमा, सुमन, कुमुदनी, साधना, तन्नु, निशा, असलेखा एवं आँचल तथा बीसीए अंतिम के सोमेश, देवांग, शिवांगी, प्रीति, एवं निधि, तथा सूरज, श्रीराम, गौरव, हर्ष, एवं अखिलेश तथा पीयूष, इन्द्रेश, मानसी, अन्नपूर्णा, अक्षिता एवं नेहा एम. एससी. (सी.एस. तृतीय सेमेस्टर) के समूह नृत्य से माहौल रोमांचक हो गया, तथा सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबुर कर दिया, विभिन्न वेशभूषा सभी छात्र-छात्रायें कार्यक्रम को सुशोभित कर रहे थे।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल ने अपने आशिर्वचन में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का विधिवत महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने हेतु निश्चित लक्ष्य बनाकर लगातार अनुशासित रहते हुए अपने और अपने परिवार जनों के सपनों को पूरा करें, *केसीसी* में संस्कार, सहयोग, समर्पण व संस्कृति को अपनाते हुए जीवन की ऊचाँइयों को प्राप्त करें।
प्रचार्या श्रीमति संगीता रावत ने अभूतपूर्व कार्यक्रम *”अभिनंदन 2023″* को यादगार बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, वरिष्ठ छात्रों को धन्यवाद व बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमें दूसरों के सामने अपने आपको प्रस्तुत करने की कला तथा अपनी प्रतिभा को निखारने का एक सुन्दर मंच व अवसर प्राप्त होता है।


इसी कड़ी में महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों को स्मृति चिन्ह दिया गया, साथ ही मिस्टर फ्रेशर तरूण सिंह बीसीए प्रथम वर्ष एवं मिस फ्रेशर मालविका साह बीबीए प्रथम वर्ष को चुना गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वरिष्ठ छात्रों विशेषकर सोमेश, हर्ष, आदित्य, शिवांगी, अमन, निकिता, रूपेश, अनिल, बिजेन्द्र एवं मनीष का इस *”अभिनंदन 2023″* को अस्मरणीय बनाने में अतुलनीय योगदान रहा।
*”अभिनंदन 2023″* का सफल मंच संचालन अमन, दीक्षा, महीमा एवं नौरीन द्वारा किया गया, महाविद्यालय के शिक्षकों रीना लहरे, लता साव, कपीश कबीर, बालीदास महंत, सुरभि कुण्डू, कंचन चौधरी, सलोमी रनभीषे, श्रद्धा खुंटे, राजू कुमार सिंह, रजत कुमार यादव, चुन्नेलाल चुनेश्वर एवं कर्मचारी शिव प्रसाद निर्मलकर का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button