केसीसी में मनाया गया देशभक्तिमय 78वाँ स्वतंत्रता दिवस
कोरबा ll कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य तथा शिक्षकों, छात्र-छात्रों एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति में 78 वें स्वतंत्रता दिवस देशभक्तिमय माहौल में मनाया गया।
परंपरानुसार कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए ध्वजारोहण मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल जी ने किया, तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का स्वागत तिलक व बैच लगाकर किया गया। देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं सरस्वती वंदना बीसीए द्वितीय के छात्रा अस्मिता, आँचल एवं पीजीडीसीए के श्रद्धा द्वारा की गई एवं अन्य महापुरूषों का पूजन माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डीसीए की छात्रा किरण एवं श्रुति द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य से हुआ। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए डीसीए की छात्र शुभम एवं बीसीए प्रथम की छात्रा सृष्टि द्वारा बहुत ही मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसी क्रम में बीसीए की छात्रा आस्था, डीसीए की छात्र रोहित एवं पीजीडीसीए की छात्रा श्रद्धा द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाला एकल गायन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये बीसीए प्रथम के छात्र नयन द्वारा हमारे राष्ट्रध्वज के उपर बनाये गये पीपीटी प्रजेन्टेशन द्वारा रोचक जानकारियाँ दी गई, साथ ही अमिश (डीसीए) एवं आकाश तथा निखिल (बीसाए प्रथम) एवं हीतिका (बीसाए अंतिम) द्वारा बहुत ही ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया, बीसाए अंतिम की शादिया द्वारा वीर रस से ओतप्रोत कविता का पाठन किया गया, निकिता एवं पूर्वाक्षी (बीसाए अंतिम) कुमानदनी एवं निलम के युगल नृत्य तथा पीजीडीसीए के छात्रों ईशा, कावेरी, मुस्कान, एवं प्रज्ञा कौशिक तथा मान्या, सुमन, मोनिका, विद्यावती, सौम्या एवं प्रज्ञा देवांगन के जोश भरे सामुहिक नृत्यों से माहौल में देशभक्ति का जोश भर दिया।
महाविद्यालय के निर्देशक राजेश अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये हमें हमारे मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी एवं सभी विद्यार्थियों को इसके पालन हेतु निर्देशित किये।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन महाविद्यालय की बीसीए प्रथम की आस्था एवं डीसीए की आयुशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षकों कपीश कबीर, रीना लहरे, लता साव, बालीदास महंत, शहजादी सिद्दिकी, सुरभि कुण्डू, सुरभि राठौर, सुखसागर यादव एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा। इस वर्ष सभी कार्यक्रमों को विभिन्न वर्गों की राष्ट्रभक्तिमय प्रतियोगिता स्पर्धा रखी गई तथा अंत में विजयी प्रथम/द्वितीय/तृतीय/चतुर्थ/पंचम स्थान प्राप्त छात्रों को पारितोषिक एवं सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।